Advertisement
64 लोग गिरफ्तार, 1,239 बोतल शराब बरामद
पटना : शराब को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत पटना पुलिस ने मंगलवार को कुल 64 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 1,239 बोतल शराब बरामद की गयी है. एक स्कूटी भी जब्त की गयी है. इससे शराब की डिलेवरी की जाती थी. गिरफ्तार किये गये लोगों में महिलाएं भी […]
पटना : शराब को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत पटना पुलिस ने मंगलवार को कुल 64 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 1,239 बोतल शराब बरामद की गयी है. एक स्कूटी भी जब्त की गयी है. इससे शराब की डिलेवरी की जाती थी. गिरफ्तार किये गये लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं.
दानापुर. ऑपरेशन विश्वास के तहत दानापुर व रूपसपुर पुलिस ने छापेमारी कर शराब के पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारियों के पास से विदेशी व देसी शराब बरामद की गयी है. दानापुर पुलिस ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर नासरीगंज में छापेमारी कर 1229 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी नितेश कुमार को गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नितेश खासपुर, मनेर का निवासी है और नासरीगंज में किराये का मकान लेकर शराब बेचने का गोरखा धंधा करता था. उन्होंने बताया कि गोला पर निवासी पवन कुमार को एक लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं, रूपसपुर थानाध्यक्ष कुमार केशव नंद ने बताया कि चुल्हाईचक में छापेमारी कर 14 लीटर देसी शराब के साथ काराबोरी सुनील मांझी, रेशमी देवी व गनीता देवी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सुनील, रेशमी व गनीता को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
बाढ़ में शराब कारोबारी गिरफ्तार
बाढ़. बाढ़ पुलिस ने काजीचक में छापेमारी कर अवैध शराब कारोबारी राजीव रंजन को गिरफ्तार किया है. इसके घर से पुलिस ने सोमवार को 65 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की. पुलिस इसके पिता अजय प्रसाद को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित झारखंड से ट्रेन की दिव्यांग बोगी में छिपा कर शराब बाढ़ लाता था.
दुल्हिनबाजार में शराब के साथ तीन गिरफ्तार : दुल्हिनबाजार. मंगलवार को थाना क्षेत्र के बाड़ीचक गांव में छापेमारी कर दुल्हिनबाजार पुलिस ने शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
शराब के साथ एक गिरफ्तार:
बख्तियारपुर. रेल पुलिस ने प्लेटफॉर्म संख्या दो से देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार संगतपर मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहे विश्वकर्मा प्रसाद ट्रेन से उतर कर बैग लिए अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान रेल पुलिस ने उसकी बैग की जांच की. जांच के दरम्यान उसके बैग से 146 पाउच देसी शराब बरामद हुई. पुलिस ने शराब को जब्त करने के साथ ही पकड़े गये कारोबारी को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement