Advertisement
लालू परिवार का बचाव कर रहे हैं मुख्यमंत्री : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सीएम ने 40 दिन बाद अपनी चुप्पी तो तोड़ी मगर लालू परिवार की 1500 करोड़ की बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई का ब्योरा देने के बजाय बचाव में खड़े दिखे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तो कार्रवाई करेगी मगर सीएम चुप […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सीएम ने 40 दिन बाद अपनी चुप्पी तो तोड़ी मगर लालू परिवार की 1500 करोड़ की बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई का ब्योरा देने के बजाय बचाव में खड़े दिखे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तो कार्रवाई करेगी मगर सीएम चुप क्यों हैं. वे बताएं कि जू में हुए मिट्टी घोटाला, पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर मॉल का निर्माण तथा तेज प्रताप व तेजस्वी यादव द्वारा मंत्री के तौर पर सरकार को दिये संपत्ति के ब्योरे में पटना, औरंगाबाद के साथ ही दान में मिले अरबों के जमीन-मकान को छुपा लेने के खिलाफ आपने क्या कार्रवाई की.
मोदी ने कहा कि मिट्टी घोटाले की जांच सर्वदलीय समिति से क्यों नहीं करायी गयी. वन व पर्यावरण विभाग की अनुमति के बिना डेढ़ साल से तेजस्वी यादव के 750 करोड़ की लागत से बन रहे मॉल के निर्माण को रोकवाने के लिए क्या कार्रवाई की गयी है. लालू परिवार ने प्रेमचन्द गुप्ता, ओमप्रकाश कत्याल व अशोक बंथिया की खोखा कंपनियों के जरिये बिहार में जो अरबों की संपत्ति अर्जित की है उसकी जांच कराने की जिम्मेवारी किसकी है.
मोदी ने कहा कि एक ओर तो मुख्यमंत्री मीडिया से भ्रष्टाचार और बेनामी संपत्ति की जांच करने के लिए कहते हैं, दूसरी ओर निजी न्यूज चैनल द्वारा लालू परिवार की बेनामी संपत्ति को उजागर किया गया तो उसे ‘सुपारी पत्रकारिता’ करार देते हैं.कहीं ऐसा तो नहीं कि जब केंद्र सरकार लालू प्रसाद की बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई करें तो सरकार गिरने के डर से नीतीश कुमार लालू प्रसाद के पक्ष में खड़े हो जाएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement