Advertisement
सिर्फ पब्लिसिटी का फंडा है मोदी का बयान : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी के पास कोई तथ्य है तो वो कानून का सहारा लें, उनको किसी ने नहीं रोका है.सुशील मोदी आरोप लगा रहे हैं तो उनका जवाब लालू प्रसाद खुद दे ही रहे हैं. इसमें किसी और को प्रतिक्रिया […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी के पास कोई तथ्य है तो वो कानून का सहारा लें, उनको किसी ने नहीं रोका है.सुशील मोदी आरोप लगा रहे हैं तो उनका जवाब लालू प्रसाद खुद दे ही रहे हैं. इसमें किसी और को प्रतिक्रिया देने की क्या जरूरत है?
राजद और उनके नेताओं से संबंधित किसी भी आरोप और भाजपा के प्रत्यारोप का जवाब राजद व भाजपा के नेता दे रहे हैं. इसमें जदयू की कोई भूमिका नहीं है, लेकिन सुशील मोदी को ऐसा लगता है कि अखबार में चूंकि रोज-रोज पब्लिसिटी मिल जाती है, इसलिए वो रोज कुछ ना कुछ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जो आरोप लगा रहे हैं, वे केंद्र के दायरे में हैं और कोई जांच पड़ताल की बात सामने नहीं आयी है.
केवल आरोप के रूप में बातें सामने आ रही है. किसी तीसरे पक्ष को इसमें बोलने की जरूरत नहीं है. इन सारी चीजों का राज्य से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन ऐसा वातावरण तैयार किया जा रहा है कि राज्य सरकार का काम गौण हो जाये.
मंशा तो ये है कि पूरी सरकार इसी में लटपटा कर रहे. अगर तथ्य है तो जांच करिये और यूं रोज बयान मत दीजिए. ये सब सुनियोजित तरीके से चल रहा है, जो एक पब्लिसिटी का फंडा है. संजय सिंह ने कहा कि संपत्ति का ब्योरा 2011 से ही मंत्रियों को देना होता है, ये एक डिक्लियरेशन है.
इसके पास जो संपत्ति है, उसका ब्योरा देना होगा और इसका कानून से संबंध नहीं है, बल्कि एक परंपरा की शुरुआत है. यह तो एक नैतिक और सामाजिक महत्त्व की बात है कि जिसकी जो संपत्ति है उसका खुलासा किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement