Advertisement
अब डिजिटल लॉकर से जुड़ गया है बिहार बोर्ड
पटना : इंटर और मैट्रिक के परीक्षार्थियों के अंकपत्र डिजिटल हो जायेंगे. अब अंकपत्र को अलग से डिजिटल करने की जरूरत नहीं होगी. रिजल्ट निकलने के साथ ही सारे अंकपत्र डिजिटल लॉकर से जुड़ जायेंगे. बिहार बोर्ड डिजिटल लॉकर से जुड़ गया है. पहली बार ऐसा होगा कि परीक्षार्थियों के अंकपत्र को डिजिटल लॉकर से […]
पटना : इंटर और मैट्रिक के परीक्षार्थियों के अंकपत्र डिजिटल हो जायेंगे. अब अंकपत्र को अलग से डिजिटल करने की जरूरत नहीं होगी. रिजल्ट निकलने के साथ ही सारे अंकपत्र डिजिटल लॉकर से जुड़ जायेंगे. बिहार बोर्ड डिजिटल लॉकर से जुड़ गया है. पहली बार ऐसा होगा कि परीक्षार्थियों के अंकपत्र को डिजिटल लॉकर से जोड़ा जायेगा. परीक्षार्थी को नामांकन से लेकर मार्क्स वेरिफिकेशन में मदद मिलेगी.
30 लाख परीक्षार्थी जुड़ेंगे डिजिटल लॉकर से : इंटर और मैट्रिक के 30 लाख परीक्षार्थी इस बार डिजिटल लॉकर से जुड़ेंगे. परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, अंकपत्र, प्राेविजनल सर्टिफिकेट और बाद में ऑरिजनल सर्टिफिकेट को भी जोड़ा जायेगा. इससे परीक्षार्थी देश के किसी भी कोने में रहेंगे, तो आसानी से वो अपने प्रमाणपत्र का इस्तेमाल कर पायेंगे. डिजिटल लॉकर में परीक्षार्थियों के प्रमाणपत्र और अंकपत्र को जोड़ने के अलावा इस बार सारे स्कूल और कॉलेजों के रिजल्ट को भी डिजिटल किया जायेगा.
इस बार मार्क्स फाइल डिजिटल फाॅर्म में तैयार किया जा रहा है. पहली बार ओएमआर पर मार्क्स दिया गया है. मार्क्स ओएमआर को डिजिटल फाॅर्म में तैयार किया जा रहा है. सारे स्कूल और कॉलेजों के रिजल्ट भी इस बार डिजिटल फाॅर्म में ही सर्वर में रखे जायेंगे.
डिजिटल लॉकर से ये होंगे फायदे
– कहीं पर किसी भी समय डिजिटल लॉकर से प्रमाणपत्र निकाल पायेंगे
– प्रमाणपत्र गुम होने और चोरी हो जाने की परेशानी नहीं रहेगी
– मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए समिति कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा
– अंकपत्र और प्रमाणपत्र हमेशा सुरक्षित रहेगा
– कहीं पर भी नामांकन लेने के लिए छात्रों को परेशानी नहीं होगी
– जरूरत पड़ने पर बोर्ड से प्रमाणपत्र लेने के लिए आवेदन नहीं देने पड़ेंगे
कोट
इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट को डिजिटल लॉकर में डाल दिया जायेगा. इससे छात्रों को कई सुविधाएं मिल पायेगी. नामांकन और मार्क्स वेरिफिकेशन में छात्रों को आसानी होगी. यूजर आइडी और पासवर्ड दिये जायेंगे.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement