Advertisement
तार टूटने से बोरिंग रोड में सवा घंटा बत्ती गुल
पटना : रविवार की शाम छह बजे बोरिंग कैनाल रोड स्थित विष्णु पैलेस के समीप विद्युत तार टूट गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पेसू प्रशासन ने तत्काल बीसी रोड फीडर से बिजली की आपूर्ति बंद कर दी. इससे बारिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड चौराहा, बीसी रोड, बसावन पार्क और आसपास के इलाकों में बिजली […]
पटना : रविवार की शाम छह बजे बोरिंग कैनाल रोड स्थित विष्णु पैलेस के समीप विद्युत तार टूट गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पेसू प्रशासन ने तत्काल बीसी रोड फीडर से बिजली की आपूर्ति बंद कर दी. इससे बारिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड चौराहा, बीसी रोड, बसावन पार्क और आसपास के इलाकों में बिजली की आपूर्ति गुल हो गयी.
हालांकि, विद्युत तार टूटने की सूचना मिलते ही विद्युतकर्मी मरम्मत कार्य में जुट गये, जिससे 7:15 बजे लाइन को दुरुस्त कर बिजली की आपूर्ति सामान्य कर दी गयी. वहीं, राजधानी के दर्जनों इलाकों में दोपहर से लेकर देर शाम तक बिजली की लुका-छिपी चलती रही. दो-तीन घंटे बिजली रह रही थी, तो आधा घंटा के लिए गुल हो जा रही थी. यह स्थिति कोई एक-दो मोहल्ले में नहीं थी, बल्कि रामलखन पथ, संजय गांधी नगर, योगीपुर, विग्रहपुर, खेमनीचक, महावीर कॉलोनी, बेऊर का इलाका, गर्दनीबाग का इलाका, मीठापुर का इलाका, करबिगहिया, जयप्रकाश नगर, आइओसी रोड आदि इलाकों में बिजली की लुका-छिपी होती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement