22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने अपनी योजनाओं को बनाया सफल : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजनीति में अच्छे काम का श्रेय लेना स्वाभाविक है. किसी योजना को शुरू करने से ज्यादा महत्वपूर्ण उसे सफल और उपयोगी बनाना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी योजनाओं को सफल बनाया है. उन्होंने समय के साथ उसमें बदलाव भी किये […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजनीति में अच्छे काम का श्रेय लेना स्वाभाविक है. किसी योजना को शुरू करने से ज्यादा महत्वपूर्ण उसे सफल और उपयोगी बनाना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी योजनाओं को सफल बनाया है.
उन्होंने समय के साथ उसमें बदलाव भी किये हैं, लेकिन प्रधानमंत्री और उनके गुरुकुल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अब ये भला कौन समझाये कि देश ने इनको नया इतिहास रचने का मौका दिया है. नरेंद्र मोदी सरकार नये नामकरण व इतिहास की मनचाही व्याख्या करने जैसे निरर्थक कामों में अपनी ऊर्जा लगा रही है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पुरानी योजनाओं का नये नामकरण का ओछा काम भी बड़ी शिद्दत से किया है. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना को नया नाम दिया गया दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना.
मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना को मार्च 2014 में री लांच किया, जबकि मनमोहन सरकार के दौर में यही स्वाभिमान योजना थी और इसके तहत 24.3 करोड़ बैंक खाते खुल चुके हैं. इसी तरह, 2010 में बन चुके राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन को 14 जुलाई, 2015 को री लांच किया गया. मोदी सरकार का स्वच्छ भारत अभियान भी नये नामकरण से पहले निर्मल भारत अभियान के रूप में मौजूद था. इसके तहत 2017 तक खुले में शौच के उन्मूलन का सपना बुना गया था.
यही हाल निर्मल गंगा योजना का है जिसे पहले गंगा एक्शन प्लान कहा जाता था. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने ‘योजना आयोग का नया नामकरण करके उसे ‘नीति आयोग बना दिया, क्योंकि योजनाबद्ध विकास की कल्पना जवाहर लाल नेहरू की थी. कृषि मंत्रालय का नाम बदलकर ‘किसान कल्याण मंत्रालय रख दिया. ऐसे ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना भी पूर्ववर्ती सरकार की आम आदमी बीमा योजना राजीव गांधी शिल्पी स्वास्थ्य स्वास्थ्य बीमा योजना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का री-लांच ही रही है.
बिहार की छवि से खिलवाड़ कर रही भाजपा : नवल
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा कर भाजपा राज्य की छवि से खिलवाड़ कर रही है. विधानसभा चुनाव में जंगलराज का शोर मचाकर औंधे मुंह गिरनेवाली भाजपा अब भी सबक लेने को तैयार नहीं है.
अगर भाजपा नेताओं में नैतिक बल है तो वे मीडिया में बयानबाजी के बदले अपराध के मुद्दे पर खुली बहस करें, उनके दुष्प्रचार की हकीकत खुलकर सामने आ जायेगी. भाजपा शासित राज्यों में जिस तरह नक्सली घटनाओं में लोग मारे जा रहे है, उसपर भाजपा नेता चुप्पी क्यों साधे बैठे हैं. जम्मू कश्मीर के हालात भी किसी से छिपे नहीं हैं.
सत्य ये है कि जिन-जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वहां बढ़ते अपराध से लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है. चाहिए तो ये था कि आलोचना करने के बजाय भाजपा नेता उन तरीकों का अनुसरण करते, जो बिहार में अपराध नियंत्रण के लिए नीतीश कुमार ने अपनाये हैं और फिर उन्हें भाजपा शासित राज्यों में लागू करते. भाजपा को नीतीश के प्रशासकीय पुरुषार्थ से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें