23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएससी पेपर लीक मामला : संजीव ‘गुरू’ के कई करीबी रडार पर

खुलासा : शातिर शिवकुमार ने चंदन का नाम लेकर अन्य आरोपितों को भागने का दिया मौका पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव उर्फ गुरू तो अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है, पर बीएसएससी मामले में ही भांजे रॉकी की गिरफ्तारी और नीट पेपर लीक साजिश मामले में उसके बेटे शिव […]

खुलासा : शातिर शिवकुमार ने चंदन का नाम लेकर अन्य आरोपितों को भागने का दिया मौका
पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव उर्फ गुरू तो अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है, पर बीएसएससी मामले में ही भांजे रॉकी की गिरफ्तारी और नीट पेपर लीक साजिश मामले में उसके बेटे शिव कुमार की गिरफ्तारी से उसके अन्य करीबियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. पुलिस को पूरा शक है कि इस साजिश की जड़ में गुरू के अन्य रिश्तेदार या करीबी भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस ने नालंदा में कई लोगों को चिह्नित किया है. पुलिस के हाथ उनके गिरेबान तक पहुंच सकते हैं.
पुलिस को गुमराह करने में सफल रहा शिवकुमार : अपने पांच साथियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद शिवकुमार ने बड़ा खेल किया और पुलिस को गुमराह करने में सफल रहा है.
उसने शेखपुरा के चंदन का नाम लेकर पुलिस को उलझा दिया जबकि असली खिलाड़ी पुलिस के पहुंच से दूर निकल गये. जब पुलिस को यह पता चला कि शिवकुमार संजीव का बेटा है, तो पुलिस हैरान रह गयी है. हालांकि शिवकुमार की गिरफ्तारी पुलिस के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकती है और गैंग के अन्य सदस्य भी पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं.
अविनाश और शिवकुमार से मिले कई क्लू : नीट पेपर लीक साजिश मामले में रिमांड पर लिये गये अविनाश चंद्रा और शिवकुमार के रिमांड की अवधि पूरी हाे गयी है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि दोनों को दोबारा रिमांड पर लिया जायेगा. दोनाें इस प्रकरण में महत्वपूर्ण कड़ी हैं. उनसे बहुत कुछ पूछताछ करनी है.
पूछताछ में शिवकुमार ने साफ किया है कि वह किस तरह से पेपर को लीक कराता हैं. उसने बॉक्स को टैंपर करके फोटो खींचने की बात कही है.
नीट के परीक्षार्थी कर चुके हैं जांच की मांग : नीट में शामिल हुए करीब एक हजार छात्रों ने अब तक एसएसपी से संपर्क किया है. छात्र लगातार एसएसपी से फोन पर संपर्क कर रहे हैं. परीक्षा को रद्द करने और न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. एसएसपी ने कहा कि अभी ठोस प्रमाण नहीं है, जिससे कहा जाये की पेपर लीक हुआ है.
पटना : नीट 2017 परीक्षा में हुई धांधली, प्रश्न पत्र लीक के कारण परीक्षा को रद्द कर नये सिरे से कदाचार मुक्त परीक्षा कराने और प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच सीबीआइ से कराने को लेकर आइसा ने कारगिल चौक पर मोदी सरकार और सीबीएसइ चेयरमैन का पुतला दहन किया. दहन के बाद प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अपील की कि वह जल्द-से-जल्द छात्रों के हित में फैसला ले.
सरकार काे दी चेतावनी : आइसा के राज्य सह सचिव आकाश कश्यप ने कहा कि मोदी सरकार और सीबीएसइ चेयरमैन का पुतला दहन कर आइसा केंद्र सरकार को चेतावनी देती है कि जल्द-से-जल्द अगर मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा, तो आइसा सरकार के खिलाफ आक्रामक लड़ाई लड़ेगा. प्रश्नपत्र लीक का मामला सामने आ गया है.
कई शिक्षा माफिया अलग-अलग जगह पर गिरफ्त में आ गये हैं, तो नीट परीक्षा को रद्द करने में दिक्कत क्या है? सरकार की इस असंवेदनशीलता से सवाल खड़ा होता है कि कहीं मामले को ठंडे बस्ते में न डाल दिया जाये. बिहार, राजस्थान, दिल्ली आदि के शिक्षा माफिया नीट प्रश्नपत्र लीक में शामिल हैं. इस प्रश्न पत्र लीक मामले से सबसे अधिक क्षति बिहार और उत्तर प्रदेश के छात्रों को हैं और आइसा इसे सहन नहीं करेगा.
छात्रों के साथ हुआ है धोखा : आइसा के राज्य कार्यकारिणी
सदस्य और मेडिकल प्रतियोगिता के छात्र रामजी यादव ने कहा कि छात्र कड़ी मेहनत करने के बाद परीक्षा देते हैं और शिक्षा माफिया सरकार की नाक के नीचे से प्रश्नपत्र लीक कर देते हैं. इससे मेधावी, गरीब छात्र प्रभावित होते हैं.
पटना : नीट में धांधली हुई है या नहीं? प्रश्नपत्र लीक किया गया है या नहीं? क्या प्रश्न के उत्तर को लाखों रुपये लेकर कुछ अभ्यर्थियों को उपलब्ध करवाये गये? इन तमाम प्रश्नों का जवाब पटना पुलिस खोेज रही है. हर दिन इसमें नयी जानकारी भी मिल रही है. लेकिन, वहीं दूसरी ओर सीबीएसइ इस पर हाथ-पर-हाथ रखे बैठी है. जांच टीम का गठन तो दूर, सीबीएसइ दिल्ली ने पटना क्षेत्रीय कार्यालय को क्लीन चिट भी दे दिया है कि पटना क्षेत्रीय कार्यालय ने बहुत बढ़िया परीक्षा का आयोजन करवाया है. सीबीएसइ सूत्रों की मानें, तो नीट के दौरान प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी, जब सीबीएसइ चेयरमैन राजेश कुमार चतुर्वेदी को मिली, तो उन्होंने पटना क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक को पत्र लिख कर मामले को स्पष्ट करने को कहा.
पूछा गया कि क्या पटना में प्रश्नपत्र लीक हुआ है. इसके जवाब में कहा गया कि सारे केंद्रों पर परीक्षा अच्छे से आयोजित की गयी. इसके बाद चेयरमैन राजेश कुमार चतुर्वेदी ने पटना क्षेत्रीय कार्यालय को क्लीन चिट दे दिया. केंद्र पर प्रश्नपत्र पहुंचने से पहले ही बाॅक्स से निकाल लिया गया. वैन में प्रश्नपत्र की फोटो लेने की कोशिश की गयी थी. कई केंद्र और केंद्राधीक्षक शक के घेरे में हैं.
जवाब देने से पहले फोन काट दिया निदेशक नेनीट को लेकर कई केंद्र और केंद्राधीक्षक शक की निगाह में आ रहे हैं. प्रश्नपत्र लेेने और परीक्षा के दौरान कई लापरवाही केंद्राधीक्षकों की ओर से की गयी है. ऐसे में अब तक सीबीएसइ इस मामले में चुप क्यों है. क्यों नहीं जांच कमेटी बनायी जा रही है. इस पर जब पटना रीजनल अाॅफिसर लखन मीणा से बात करने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने बातें तो सुनी, लेकिन फोन को काट दिया. एक भी प्रश्न का उन्होंने जवाब नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें