Advertisement
दो दिनों में छह डिग्री बढ़ गया शहर का तापमान
पटना : बुधवार को आंधी और बारिश के बाद शहर का तापमान घट कर 32 डिग्री तक पहुंच गया था. दो दिन बाद ही यह 40 को छूने को है. गुरुवार व शुक्रवार को तापमान दो डिग्री बढ़ कर 36 डिग्री तक रहा. वहीं, शनिवार को यह 38 डिग्री हो गया. रविवार तक पारा 40 […]
पटना : बुधवार को आंधी और बारिश के बाद शहर का तापमान घट कर 32 डिग्री तक पहुंच गया था. दो दिन बाद ही यह 40 को छूने को है. गुरुवार व शुक्रवार को तापमान दो डिग्री बढ़ कर 36 डिग्री तक रहा. वहीं, शनिवार को यह 38 डिग्री हो गया. रविवार तक पारा 40 पार जा सकता है.
शनिवार की सुबह तेज हवा चलने से मौसम सुहाना जरूर हुआ, लेकिन एक घंटा बाद ही पारा 38 के पार पहुंच गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सुबह 10 बजे राजधानी में 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के हवाएं चली, जो अपने साथ आर्द्रता लायी. थोड़ी ही देर में तेज धूप निकल गयी. आर्द्र हवाओं ने अपने अंदर उष्मा समेट ली, जिससे तापमान बढ़ गया.
अगले चार दिनों तक ऐसे ही चढ़ेगा पारा
वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले चार दिनों तक ऐसे ही तापमान बढ़ेंगे, जो भी सिस्टम डेवलप हुए थे, वे धीरे-धीरे खत्म हो रहे हैं. ऐसे में फिर से चिलचिलाती गरमी के आसार दिख रहे हैं.
सुबह में चली तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. दक्षिण पश्चिमी और दक्षिण पूर्वी बिहार में भी हल्की बारिश दर्ज की गयी है. पटना का अधिकतम तापमान जहां 38 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, गया का तापमान 40 के पार चला गया. भागलपुर का तापमान 38.4 और पूर्णिया का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement