Advertisement
चुनावी बयार में अपनों के कारण हो गये बेजार
पटना : चुनाव बयार में अपनों का साथ होना जरूरी होता है, ताकि नैया पार लग जाये. लेकिन, जब अपने ही गैर हो जायें, तो फिर परिणाम की कल्पना करना आसान हो जाता है. फुलवारीशरीफ के वार्ड नंबर 16 से नामांकन करनेवाले अफरोज आलम के साथ यही हुआ. उन्होंने अपने नामांकन पत्र में बताया था […]
पटना : चुनाव बयार में अपनों का साथ होना जरूरी होता है, ताकि नैया पार लग जाये. लेकिन, जब अपने ही गैर हो जायें, तो फिर परिणाम की कल्पना करना आसान हो जाता है. फुलवारीशरीफ के वार्ड नंबर 16 से नामांकन करनेवाले अफरोज आलम के साथ यही हुआ. उन्होंने अपने नामांकन पत्र में बताया था कि उनके तीन बच्चे तो हैं, लेकिन तीसरा बच्चा 2008 के पहले हुआ है.
यह जानकारी सही नहीं थी और उसके अपने चाचा इद्दू मियां, जो खुद इसी वार्ड के अभ्यर्थी हैं, उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ को लिखित सूचना देते हुए बताया कि अफरोज के तीन बच्चे हैं और दो बच्चे मो सुयैब अख्तर और शानारा परवीन का जन्म 28 अक्तूबर, 2011 और एक जनवरी, 2014 को हुआ है. अपने आवेदन के साथ उन्होंने फुलवारी नगर पर्षद की ओर से निर्गत किये गये दोनों बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र भी पेश किये.
बच्चों के बारे में दी गलत जानकारी : अब जब निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ आलोक कुमार ने इसकी जानकारी अफरोज से ली, तो उसने बताया कि नहीं 2008 के बाद उसका कोई बच्चा नहीं हैं. उससे कई दफे पूछा गया, लेकिन हर बार उसने यही बात बतायी कि उनके चाचा वार्ड पार्षद हैं और उन्होंने गलत प्रमाणपत्र बनवा दिया है. इसके बाद नगर पर्षद से प्रूफ मांगा गया. प्रमाणपत्र का मिलान सही हो गया. इसके बाद एसडीओ ने कहा कि अब आप पर प्राथमिकी होगी, क्योंकि आपने सूचना गलत दी है. इसके बाद वह बैकफुट पर आ गया.
मल्लिका तरन्नुम का नामांकन रहा बरकरार
इधर फुलवारीशरीफ के वार्ड संख्या नौ में मल्लिका तरन्नुम की भी कहानी में अपने यानी रिश्तेदार के कारण उनका नामांकन पेंडिंग था. मल्लिका के मुताबिक उनके तीन बच्चे हैं और अंतिम बच्चा 2008 अप्रैल के पहले हुआ है. उनके रिश्तेदार यासमीन बानो के प्रस्तावक एजाज हुसैन ने निर्वाची पदाधिकारी को शिकायत करते हुए कहा था कि उनके चार बच्चे हैं.
उन्होंने बतौर सबूत सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण यानी एसइसीसी के कागजात भी पेश किये थे. लेकिन, उन्हें जन्म प्रमाणपत्र पेश करना था. जब जन्म प्रमाणपत्र नहीं आया, तो उसके बाद इनका नामांकन बहाल रखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement