Advertisement
कर्ज लौटाने को लेकर मारपीट और फायरिंग
सात हिरासत में पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज में शुक्रवार को कर्ज के रुपये लौटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना हुई, जिसमें आधा दर्जन लोगों को चोट आयी. स्थानीय लोगों की मानें, तो इस दरम्यान एक पक्ष की ओर से दहशत फैलाने […]
सात हिरासत में
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज में शुक्रवार को कर्ज के रुपये लौटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना हुई, जिसमें आधा दर्जन लोगों को चोट आयी. स्थानीय लोगों की मानें, तो इस दरम्यान एक पक्ष की ओर से दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की.
हालांकि, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने फायरिंग की घटना से इनकार करते हुए कहा कि मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज हुई है. हंगामा के दौरान घटना स्थल पर मालसलामी के साथ दूसरे थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है.
घटना के संबंध में बैजू कुमार ने दिये आवेदन में कहा है कि शुक्रवार को साढ़े दस बजे सुबह में योगेेंद्र राय के पुत्र बेचू राय ने किरायेदार लल्लू राय को सूद पर 20 हजार रुपये दिये थे. किरायेदार रुपये नहीं रहने की स्थिति लौटा नहीं पा रहा था, तो योगेंद्र राय का परिवार लल्लू राय के साथ बेरहमी से मारपीट करने लगा. किरायेदार को बचाने के लिए जब लोग जुटे, तो उनके साथ मारपीट की गयी.
इसी दौरान रोड़ेबाजी व पथराव भी हुआ. हालांकि, इसी बीच दहशत फैलाने को फायरिंग की गयी, जिससे भगदड़ मच गयी. बैजू कुमार ने दिये आवेदन में यह भी कहा है कि श्री राय, सुरेश राय, साधु राय, रास बिहारी राय, किशोर राय, सुनील राय, संजय राय, रामनाथ राय, अर्जुन राय समेत अन्य ने रोड़ेबाजी व फायरिंग करते हुए बाइक व ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त किया. साथ ही चंदन ने घर में आकर महिलाओं के गहने छीन लिये. दूसरी ओर, इस मामले में योगेंद्र राय की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
जिसमें कहा है कि जब बकाया मांगा, तो चंदेश्वर राय ने कहा की तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, यह कहते हुए चंदेश्वर मेरे भाई श्री राय के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट करने लगा. इसके बाद बैजू राय, दिनेश्वर राय, विनोद, नरेश, राम दयाल, छोटू राय, राजेश्वर, सच्चिदानंद, मुकेश राय, हरिनंदन राय, कुणाल व बच्चा राय समेत अन्य हथियार लेकर आये और श्री राय पर हमला बोल दिया.
परिवार के लोग बीच बचाव में आये, तो उन लोगों ने भतीजा सुरेश राय, साधु राय, शंभु राय, रामपति देवी व सरिता समेत परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की.साथ ही घर का सामान लेकर भाग गये. पुलिस के अनुसार घटना में एक बच्ची व महिला जख्मी हैं. इस मामले में दोनों पक्षों से सात लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement