19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार के लिए युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा : रविशंकर प्रसाद

पहल. राज्य के पहले टीसीएस बीपीओ सेंटर का हुआ उद्घाटन पटना : बीपीओ उद्योग को बड़े शहरों से छोटे शहरों तक ले जाने का वक्त की जरूरत है. यह ने केवल इन शहरों के विकास में सहायक होगा बल्कि राज्यों से युवाओं के बड़े पैमाने पर होने वाले पलायन पर भी रोक लगायेगा. पूर्वोत्तर भारत […]

पहल. राज्य के पहले टीसीएस बीपीओ सेंटर का हुआ उद्घाटन
पटना : बीपीओ उद्योग को बड़े शहरों से छोटे शहरों तक ले जाने का वक्त की जरूरत है. यह ने केवल इन शहरों के विकास में सहायक होगा बल्कि राज्यों से युवाओं के बड़े पैमाने पर होने वाले पलायन पर भी रोक लगायेगा. पूर्वोत्तर भारत में इसकी शुरुआत पटना से हो रही है.
ये बातें केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को बिहार के पहले बीपीओ का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि यह राज्य में स्थापित होने वाला पहला बीपीओ सेंटर है. इससे राज्य के तीन हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा. युवाओं के चेहरे पर मुस्कान आयेगा तभी बिहार में बदलाव आयेगा. पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित बीपीओ सेंटर का उद्घाटन होटल मौर्या में आयोजित एक कार्यक्रम में किया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कुल 56 देशों में सेवा देने वाली दुनिया की बड़ी आइटी कंपनियों में से एक टीसीएस का पटना में आज बीपीओ केंद्र स्थापित करना बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन है.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने से पहले टीसीएस का बीपीओ बिहार में शुरू होना प्रधानमंत्री के छोटे और विकासशील राज्यों के विकास के प्रति गंभीर सोच को प्रदर्शित करता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं को उनके गृह राज्य में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना मोदी सरकार की प्राथमिकता है. इस कारोबार को समर्थन देने के लिए प्रत्येक सीट पर एक लाख रुपये तथा महिलाओं व दिव्यांगों को रोजगार देने पर इससे अधिक सब्सिडी देने का निर्णय किया गया है.
विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि बिहार में आज से डिजिटल क्रांति शुरू हो रही है. विधायक नितीन नवीन ने कहा कि बीपीओ सेंटर से युवाओं को नयी दिशा मिलेगी. शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव उद्घाटन समारोह में नहीं शामिल हुए.
प्रसाद ने बीपीओ की सफलता सॉफ्टवेयर टेक्नॉलोजी पार्क्स आॅफ इंडिया (एसटीपीआइ) की प्राथमिकता बताया और कहा कि देश को पूर्णरूप से डिजिटल बनाने के सपने को पूरा करने के लिए पटना, वाराणसी और अमरावती के बाद जल्द ही बिहार के पटना सिटी, मुजफ्फरपुर और दलसिंहसराय के अलावा बरेली, उंनांव, झांसी, गाजीपुर, इलाहाबाद, अमरावती और कन्नूर में भी बीपीओ सेंटर स्थापित किये जायेंगे.
कॉमन सर्विस सेंटर के मामले में अच्छा काम
उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर के मामले में बिहार अच्छा काम कर रहा है. इसकी उदाहरण गया की वैजयंती देवी है जो कॉमन सर्विस के तहत अच्छा का कर रही है. इससे प्रभावित होकर अन्य महिलाएं भी इस क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है. 45 करोड़ बैंक खाता आधार से लिंक हो गया है.
वहीं, 28 करोड़ जनधन योजना के तहत खाता खुला है. सरकार ने 84 योजना के तहत 50 हजार करोड़ का बचत हुआ है. प्रसाद ने कहा कि जब तक डिजिटल इंडिया को आम आदमी तक नहीं पहुंचेगा तब तक डिजिटल इंडिया का सपना सार्थक नहीं होगा.
बीपीओ सेंटर खुलने से यहां के युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही अन्य उद्यमी भी अपना कारोबार करने के लिए आगे आयेगी. और यहां के युवाओं को दूसरे प्रदेश में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि अब तक आइटी क्षेत्र में काम करने के लिए युवाओं को बड़े शहर पर आश्रित रहना पड़ता था लेकिन अब आने वाले दिनों में यह समस्या दूर हो जायेगी. साॅफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स आॅफ इंडिया (एसटीपीआइ) के महानिदेशक डा. ओंकर राय ने भी समारोह को संबोधित किया. टीसीएस के रवि विश्वनाथन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
ये नहीं आये : सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव उद्घाटन समारोह में नहीं शामिल हुए. इसे लेकर तरह-तरह के चर्चा आम थी.
बाक्स
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार के विकास में राजनीति नहीं होनी चाहिए. लेकिन यहां की सरकार हर विकास कार्य में राजनीति कर रही है. इसका नुकसान यहां के लोगों को खासकर युवाओं को हो रहा है. इसलिए मेरा कहना है कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार के साथ मिल कर बिहार को विकास के मार्ग पर ले जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार के छोड़ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्य में बीपीओ सेंटर खोलने के लिए जानकारी प्राप्त करते रहते है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री इसमें कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे है. जो बिहार के साथ धोखा है.
बीपीओ सेंटर राज्य के दूसरे शहरों में भी खुलने चाहिए
विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार के उद्यमियों को कॉल सेंटर के लिए राज्य के बाहर जाना पड़ता था. लेकिन अब यहां के उद्यमियों को यह सुविधा अपने शहर में मिलेगा. इसका लाभ यहां के युवाओं को मिलेगा और उन्हें रोजगार के मौके पैदा होगा. उन्होंने कहा कि बीपीओ सेंटर राज्य के दूसरे शहरों में भी खुलना चाहिए.
आइटी क्रांति को मेट्रो शहरों से आगे ले जाना है : गोपीनाथन
टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा कि पटना में नये सेंटर की शुरुआत केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आबीपीएस योजना का परिणाम है, जिसका उद्देश्य युवाओं के लिए प्रौद्योगिकी आधारित रोजगार के हजारों नये अवसर सृजित करना और आइटी क्रांति को मेट्रो शहरों से आगे ले जाना हैं.उन्होंने कहा कि एक हजार से अधिक सीटों वाला यह सेंटर एक मजबूत व्यवस्था है जो कारोबार और नौकरियों के लिए नये अवसर पैदा करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें