Advertisement
पुलिसकर्मियों का तबादला जरूरत देखकर होगा
पुलिस मुख्यालय में सभी स्तर के कर्मियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही रणनीति पटना : राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को अब उनकी जरूरतों और पारिवारिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग की जायेगी. पुलिस मुख्यालय अब अपने कर्मियों की पारिवारिक समस्याओं को सुनेगा और इन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार […]
पुलिस मुख्यालय में सभी स्तर के कर्मियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही रणनीति
पटना : राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को अब उनकी जरूरतों और पारिवारिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग की जायेगी. पुलिस मुख्यालय अब अपने कर्मियों की पारिवारिक समस्याओं को सुनेगा और इन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार भी किया जायेगा. इसके अलावा पुलिसकर्मियों के कल्याण से जुड़ी तमाम बातों पर फोकस किया जायेगा और इन समस्याओं को दूर करने के लिए खासतौर से पहल की जायेगी.
पुलिस मुख्यालय अपने कर्मियों की ऐसी सभी समस्याओं की समीक्षा करने में जुटा हुआ है. इन समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यालय स्तर पर रणनीति तैयार की जा रही है. जल्द ही इन्हें लागू किया जायेगा. पुलिसकर्मियों के वेलफेयर को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में कई विशेष प्रावधान किये जायेंगे. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय सभी पुलिसकर्मियों और उनकेपरिवार के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य कैंप जैसी अन्य सुविधाएं भी निरंतर अवधि शुरू करने जा रहा है.
ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर कई तरह की समस्याएं या शिकायतें मुख्यालय को अकसर मिलती रहती थी. कई पुलिसकर्मियों को अकसर यह शिकायत रहती थी कि उनके घर में परिवार की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. ऐसे सभी कर्मियों से अब पुलिस मुख्यालय उनकी जरूरतें पूछेगा और इसकी गहन समीक्षा की जायेगी. इसके बाद मुख्यालय स्तर पर इनकी ट्रांसफर-पोस्टिंग होगी. हालांकि इसमें यह भी प्रावधान होगा कि अगर कोई कर्मी इसमें किसी तरह की धोखाधड़ी करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
जिन पुलिसकर्मियों की प्रोन्नति लंबे समय से किसी वजह से रुकी हुई है, तो इनकी अलग से समीक्षा कर इसका कारण पता लगाया जायेगा. अगर न्यायालय या जांच से जुड़ी कोई ठोस वजह नहीं होगी, तो उन्हें प्रोन्नति प्रदान कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement