Advertisement
रांची से अगवा युवक धनुकी मोड़ से बरामद
पुलिस दल को देख कार से उतार फरार हुए आरोपित पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के समीप रांची से अगवा कर ले जा रहे युवक को पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के निवासी प्रदीप कुमार उपाध्याय के 22 […]
पुलिस दल को देख कार से उतार फरार हुए आरोपित
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के समीप रांची से अगवा कर ले जा रहे युवक को पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के निवासी प्रदीप कुमार उपाध्याय के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उपाध्याय को बीते आठ मई को अगवा कर लिया गया था. परिजनों की ओर से अगवा की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
बताया जाता है कि दर्ज अगवा की प्राथमिकी के बाद पुलिस ने जब आरोपित के धर पर दबिश बनायी, तो इसके बाद अगमकुआं थाना के धनुकी मोड़ के पास बीते बुधवार की रात को युवक को कार से लाकर छोड़ फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि रांची के सुखदेव थाना से आये दारोगा राधे श्याम को बरामद राहुल को सौंप दिया गया है, जिसे लेकर वे रांची चले गये हैं.
प्रेम प्रसंग में हुई घटना : रांची पुलिस ने बताया कि एमएसी पार्ट वन के छात्र राहुल का प्रेम गांव की युवती से था, जिसका विरोध लड़की के परिजन करते थे. इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई, जिसमें यह समझौता हुआ कि दोनों किसी तरह का संबंध नहीं रखेंगे, लेकिन राहुल नहीं माना और जबरन संबंध कायम रखा, साथ ही युवती का फोटो भी वायरल करने लगा. राहुल की इसी हरकत पर युवती के परिजनों ने साजिश रच अगवा कर लिया. हालांकि, अगवा का मामला दर्ज होने के बाद जब लड़की के परिजनों पर दबिश बनायी गयी, तो उसे यहां छोड़ा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement