22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बिल्डर के घर से 30 लाख रुपये के पुराने नोट जब्त, गिरफ्तार

पटना : बिहार की राजधानी पटना में एक बिल्‍डर के घर से पुलिस नेआज 30 लाख रुपये के पुरानेनोटों को जब्त किया है. पटना स्थित अगमकुआं थाना इलाके में पुलिस ने बिल्डर के घर छापेमारी कर इन पुराने नोटों को जब्त किया है. जब्‍तकिएगये रुपये एक बैग में रखा हुआमिला. नोट एक्‍सचेंज की अवधि समाप्‍त […]

पटना : बिहार की राजधानी पटना में एक बिल्‍डर के घर से पुलिस नेआज 30 लाख रुपये के पुरानेनोटों को जब्त किया है. पटना स्थित अगमकुआं थाना इलाके में पुलिस ने बिल्डर के घर छापेमारी कर इन पुराने नोटों को जब्त किया है. जब्‍तकिएगये रुपये एक बैग में रखा हुआमिला. नोट एक्‍सचेंज की अवधि समाप्‍त होने के बाद पटना में पुराने नोटों की यह सबसे बड़ी बरामदगी बतायी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

PMCH के हॉस्टल में डॉक्टर ने साथियों संग पी शराब, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

जानकारी के अनुसार काल धन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने गुरुवार की सुबह अगमकुआं के में बिल्डर विनोद विश्वास के घर पर छापेमारी की.इसदौरानउसकेघर से 30 लाख रुपये के पुराने नोट जब्त कियागया. पुलिस ने बिल्डर विनोद विश्वाससमेत चार अन्य दलालों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. जब्त नोटों में अधिकांश हजार-हजार रुपये के हैं.

NEET परीक्षा कैसे होता है सेटिंग का खेल, परीक्षा के बाद सेटर से बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल

बतायाजाता है कि पटना एसएसपी को किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि बिल्डर विनोद अपने भर में भारी मात्रा में पुराने नोट छुपाकर रखे हुए है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें