िववाह समारोह से लौट रहे तीनों, हथिदह स्टेशन के पास हुआ हादसा
मोकामा : हथिदह स्टेशन के पास पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से कट कर पिता और दो बच्चों की मौत हो गयी. पहले बेटी ट्रेन से गिरी और फिर उसे पकड़ने की कोशिश में पिता भी बेटे aको गोद में लिये ट्रेन से गिर गये और तीनों ट्रेन की चपेट में आ गये. वे विवाह समारोह में भाग लेकर बड़हिया से अपने गांव मरांची लौट रहे थे. यह घटना बुधवार की सुबह साढ़े 10 बजे की है.
हथिदह रेल थाना पुलिस के अनुसार मरांची के भगत टोला निवासी राहुल कुमार पत्नी चांदनी देवी, बेटी आरुषि (5 वर्ष) और बेटे आशीष (3 वर्ष) के साथ बड़हिया के जैतपुर गांव से लौट रहे थे़ जैतपुर में राहुल की बुआ के यहां शादी थी. बड़हिया स्टेशन पर वे पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में सवार हुए. हथिदह स्टेशन नजदीक आते ही ट्रेन से उतरने के लिए राहुल पूरे परिवार साथ गेट पर पहुंचे. तभी ट्रेन के झटके के कारण राहुल की बेटी आरुषि ट्रेन से गिर गयी़
बेटी को गिरता देख राहुल ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह खुद को संभाल नहीं पाये और गोद में बेटे आशीष को लिये ट्रेन के नीचे गिर गये. बाप-बेटी की मौके पर ही ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. बेटे को आसपास के लोग अस्पताल ले गये, लेकिन उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया़ पत्नी चांदनी देवी पति और दो बच्चों को गिरता देख बदहवासी में ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगी, पर यात्रियों ने उसे रोक लिया़