Advertisement
नीट में हुईं थीं कई गड़बड़ियां, अब आ रही हैं सामने
पटना : नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2017 में धांधली न हो, इसलिए पहली बार सीबीएसइ ने जिला प्रशासन से मदद ली थी. हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये थे. पटना के 32 परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के नाम के साथ उन्हें ड्यूटी दी गयी थी. लेकिन, इसमें से छह ऐसे परीक्षा केंद्र थे, […]
पटना : नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2017 में धांधली न हो, इसलिए पहली बार सीबीएसइ ने जिला प्रशासन से मदद ली थी. हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये थे. पटना के 32 परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के नाम के साथ उन्हें ड्यूटी दी गयी थी. लेकिन, इसमें से छह ऐसे परीक्षा केंद्र थे, जहां पर मजिस्ट्रेट नहीं थे.
जिला नियंत्रण कक्ष से जारी संयुक्त आदेश में जिन मजिस्ट्रेट का नाम है, उन मजिस्ट्रेट से जब बातें की गयीं तो पता चला कि वे केंद्र पर नहीं गये थे. फिर किसने परीक्षा की मॉनीटरिंग की. गौरतलब है कि बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामला और 2015 में एआइपीएमटी की परीक्षा में बड़े स्तर पर नकल की घटना को देखते हुए, एहतियात के तौर पर सारे परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये थे.
नॉन एफिलिएटेड स्कूल में बना दिया गया केंद्र : पटना में कई ऐसे केंद्र हैं, जो सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त नहीं हैं. सीबीएसइ के एफिलिएशन वाली सूची में ये स्कूल नहीं हैं. डीएवी खगौल की मानें तो इस स्कूल का एफिलिएशन 2014 में ही समाप्त हो गया है. लेकिन, इस स्कूल में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
प्रश्नपत्र पहुंचने में क्यों लगा समय : नीट सिटी को-ऑर्डिनेटर एस वल्लभम के अनुसार सारे केंद्राधीक्षक को 6 से 6.15 बजे तक प्रश्नपत्र दे दिया गया था. लेकिन, सूत्रों की मानें, तो कहीं पर 7.30 तो कहीं साढ़े आठ बजे प्रश्नपत्र पहुंचा.मैं इस संबंध में कोई काॅमेंट नहीं करना चाहती. मेरे यहां परीक्षा सही से हुई है.
सिंपल कुमारी सिन्हा, पटना दून पब्लिक स्कूल, दानापुर हमने पूरी चेकिंग की है. क्लास रूम में एनाउंस भी करवाया गया था. डीके सिंह, प्राचार्य, आरपीएस रेसिडेंसियल सारे परीक्षार्थियों की पूरी जांच हुई थी. जो भी कह रहा है, वह गलत है. ऐसी कोई बात नहीं थी.
अजय कुमार, प्राचार्य, प्रेसिडेंसी ग्लोबल स्कूल, दानापुर
मैं ड्यूटी पर नहीं था. मेरा नाम था, लेकिन मैं 19 फरवरी से ही छुट्टी पर हूं. इसकी सूचना मैंने दे दी थी.
नंदकिशोर साह, मजिस्ट्रेट, प्रेसिडेंसी ग्लोबल स्कूल
सारे अभ्यर्थी की जांच की गयी थी. जो बोला जा रहा है वह अफवाह हैं.
विजयंती शर्मा, प्राचार्य, आरपीएस पब्लिक स्कूल, अगमकुआं
मैं ड्यूटी पर नहीं था. मै छुट्टी पर हूं. मैंने सूचना दी थी, इसके बाद भी ड्यूटी दे दी गयी थी.
देवेंद्र प्रसाद सिंह, मजिस्ट्रेट, आरपीएस पब्लिक स्कूल, अगमकुअांमैं इस पर कोई कॉमेंट नहीं करूंगी. मुझे बात करने से मना किया गया है. सीमा सिंह, प्राचार्य, संत कैरेंस हाइस्कूल मैं ड्यूटी नहीं गया था. ड्यूटी लगायी गयी थी, लेकिन मैंने मना कर दिया था. हरे राम निराला, मजिस्ट्रेट, संत कैरेंस मेरी ड्यूटी लगी थी, लेकिन मैं नहीं गया था. क्योंकि मैं अभी छुट्टी पर हूं.
रामधनी राम, मजिस्ट्रेट, डीएवी, वाल्मी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement