Advertisement
खुसरूपुर में युवक को घर से बुला कर मारी गोली
खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर गांव में बुधवार की देर रात गांव के ही अपराधियों ने घर से बुला कर एक युवक को ले गये और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. युवक की पहचान खिरोधरपुर निवासी सीता राम सिंह के पुत्र कंपाउंडर श्याम देव प्रसाद (20) के रूप में हुई है. घटना […]
खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर गांव में बुधवार की देर रात गांव के ही अपराधियों ने घर से बुला कर एक युवक को ले गये और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. युवक की पहचान खिरोधरपुर निवासी सीता राम सिंह के पुत्र कंपाउंडर श्याम देव प्रसाद (20) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर खुसरूपुर व फतुहा सहित विभिन्न थानों की पुलिस पहुंची.
बरात में चली गोली, एक व्यक्ति जख्मी : बिक्रम. थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में बीते मंगलवार की रात शादी समारोह में दरवाजा लगाने के दौरान बंदूक से गोली चली, जो गोली टुनटुन सिंह के पेट में जा लगी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गये. आनन फानन में ग्रामीणों ने जख्मी युवक को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गये.
जख्मी रानी तालाब के जनपारा गांव निवासी चंद्रदेव सिंह का पुत्र टुनटुन सिंह (40 वर्ष) है. वह कोलकाता से अपने ननिहाल संग्रामपुर गांव में अपनी ममेरी बहन की शादी समारोह में भाग लेने आया था. ग्रामीणों ने बताया कि बारात लगाने के दौरान लोग डांस करते हुए रुक-रुक कर बंदूक से फायरिंग कर रहे थे.
उसी दौरान एक गोली टुनटुन सिंह को पेट में जा लगी. घटना के संबंध में किसी की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement