Advertisement
शराबबंदी लागू है, तो फिर यह शराब कहां से मिल जा रही है
पटना : मैडम पति शराब पीकर मारता-पीटता है. यहां तक की पांच वर्षीय बेटी की भी पिटाई करता है. सरकार ने शराबबंदी लागू कर दी है, फिर शराब कहां से मिल रही है. कुछ इसी तरह की शिकायत सोमवार को महिला हेल्पलाइन में दानापुर निवासी नेहा (परिवर्तित नाम) ने की. उसने बताया कि शादी के […]
पटना : मैडम पति शराब पीकर मारता-पीटता है. यहां तक की पांच वर्षीय बेटी की भी पिटाई करता है. सरकार ने शराबबंदी लागू कर दी है, फिर शराब कहां से मिल रही है. कुछ इसी तरह की शिकायत सोमवार को महिला हेल्पलाइन में दानापुर निवासी नेहा (परिवर्तित नाम) ने की. उसने बताया कि शादी के सात वर्ष हो गये हैं. पति इंजीनियर हैं. निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं. अकसर शराब पीकर मारपीट करते हैं.
अब चोरी-चोरी पीते हैं शराब : महिला हेल्पलाइन ने पहले महिला से पूरी बात जानी. उसने बताया कि शादी के बाद से ही पति के रवैये से वह परेशान है. शराब पीने की लत से अकसर घर में पैसे की कमी बनी रहती है. पहले तो खुलेआम पीते थे. पर अब चोरी-चोरी पीते हैं और घर आकर मारपीट और गाली-गलौज करते हैं. इसका असर अब पांच वर्षीय बेटी पर भी पड़ रहा है.
उसे स्कूल में दाखिला कराना है. पर पति पैसा देने को तैयार नहीं हैं. महिला हेल्पलाइन ने उसके पति को फोन कर कार्यालय बुलाया. पति ने शराब नहीं पीने की बात कही. हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी ने कहा कि यदि पति अब भी शराब पी रहा है, तो उसकी सूचना पुलिस को देनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement