27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल विरोधी कोष, प्रशिक्षण कम किये जाने पर नीतीश ने की मोदी सरकार की आलोचना

नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिये अहम योजनाओं के फंड रोके जाने तथा नक्सल विरोधी अभियानों में बलों की त्वरित तैनाती के लिये राज्य की हेलीकॉप्टर की मांग ठुकराने पर आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की. गृह मंत्रालय द्वारा यहां वामपंथी उग्रवाद के […]

नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिये अहम योजनाओं के फंड रोके जाने तथा नक्सल विरोधी अभियानों में बलों की त्वरित तैनाती के लिये राज्य की हेलीकॉप्टर की मांग ठुकराने पर आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की. गृह मंत्रालय द्वारा यहां वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ आयोजित समीक्षा बैठक के दौराननीतीश कुमार ने कहा कि देश के 35 नक्सल प्रभावित जिलों में से छह जिले उनके राज्य के हैं. यहां नक्सलियों द्वारा 2011 और 2016 के बीच हिंसक घटनाओं में 60 फीसदी की कमी आयी है जो 316 से घटकर 129 हो गयी हैं.

चारा घोटाला : SC के फैसले के बाद बिहार में सियासी पारा गर्म, लालू के आवास पर पसरा सन्नाटा

मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों में सुरक्षा बलों की क्षमता बढ़ाने और स्थानीय स्तर पर असमानताओं को दूर करने के लिये विशेष आधारभूत संरचना योजना, एकीकृत कार्य योजना और सुरक्षा संबंधी व्यय जैसी कुछ योजनायें शुरू की थीं. उन्होंने कहा, ‘‘इन योजनाओं के अच्छे नतीजे आ रहे थे. पिछले साल से विशेष आधारभूत संरचना और एकीकृत कार्य योजनाओं को बंद कर दिया गया और अफसोस यह ऐसे वक्त हुआ जब हमें उम्मीद थी कि सरकार इन योजनाओं को और मजबूत बनाते हुये संसाधनों को बढ़ायेगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें