28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्मजात कटे होंठ व तालू की होगी सर्जरी

आइजीआइएमएस में शुरू होगी सुविधा, डॉक्टरों को मिलेगी ट्रेनिंग पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अब जन्मजात बच्चों के कटे होंठ व तालू की सर्जरी होगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन तैयार कर रहा है. इसके लिए संस्थान के डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी जायेगी. इसको लेकर रविवार को आइजीआइएमएस के डेंटल विभाग में जन्मजात बच्चों […]

आइजीआइएमएस में शुरू होगी सुविधा, डॉक्टरों को मिलेगी ट्रेनिंग
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अब जन्मजात बच्चों के कटे होंठ व तालू की सर्जरी होगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन तैयार कर रहा है. इसके लिए संस्थान के डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी जायेगी. इसको लेकर रविवार को आइजीआइएमएस के डेंटल विभाग में जन्मजात बच्चों के होंठ व तालू की सफल सर्जरी पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आइजीआइएमएस के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास व दिल्ली एम्स के दंत चिकित्सा विभाग के एचओडी व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ओपी खरबंदा ने किया. डॉ खरबंदा ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की भी मदद ली जाती है. आधुनिक तकनीक से अब मरीजों के निशान भी न के बराबर ही दिखाई देते हैं.
डेंटल विभाग के एचओडी डॉ एके शर्मा ने बताया कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य आइजीआइएमएस में कटे होंठ व तालू का ऑपरेशन शुरू करना है. इसके लिए डेंटल विभाग में एम्स से आये डॉ प्रिंयकर सिंह को दक्ष किया गया है. बाकी डॉक्टरों को भी ट्रेनिंग दी जायेगी.
जन्म से कटे होंठ एवं तालू के ऑपरेशन के बाद तालू में छेद हो गया हों, कटे होंठ की सर्जरी के ख़राब निशानों को ठीक करना, कटे होंठ के साथ होने वाले टेढ़ी नाक की सर्जरी आदि की सुविधा बहाल करने की प्लानिंग की गयी है. डॉ एके शर्मा ने कहा कि इस साल तक ऑपरेशन की सुविधा बहाल हो जायेगी. कार्यक्रम के दौरान आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल, डेंटल विभाग के डॉ संजय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें