Advertisement
15 से 40 साल के लोग अधिक हो रहे सड़क हादसों के शिकार
पटना : पटना सहित पूरे बिहार में सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की संख्या बढ़ गयी है. एनएमसीएच, पीएमसीएच सहित प्राइवेट अस्पतालों में देखा जाये, तो रोज नये लोग सड़क हादसे के चलते आ रहे हैं. इसके लिए लोगों का अलर्ट होना जरूरी है. यह कहना है एनएमसीएच हड्डी रोग विभाग के डॉ महेश प्रसाद […]
पटना : पटना सहित पूरे बिहार में सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की संख्या बढ़ गयी है. एनएमसीएच, पीएमसीएच सहित प्राइवेट अस्पतालों में देखा जाये, तो रोज नये लोग सड़क हादसे के चलते आ रहे हैं. इसके लिए लोगों का अलर्ट होना जरूरी है. यह कहना है एनएमसीएच हड्डी रोग विभाग के डॉ महेश प्रसाद का. रविवार को इमरजेंसी केयर ऑन रोड एक्सीडेंट विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. आस्था लोक में आयोजित इस सेमिनार का उद्घाटन एनएमसीएच स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ नीलू प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया.
सभा को संबोधित करते हुए एनएमसीएच के डॉ महेश ने कहा कि 15 से 40 साल उम्रवाले लोग सड़क दुर्घटना के अधिक शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कम स्पीड में गाड़ी चलाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने, ट्रैफिक रूल का पालन, सीट बेल्ट लगा कर गाड़ी चलाने आदि के सुझाव दिये. मौके पर पारा मेडिकल से जुड़े 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस मौके पर डॉ आरके सक्सेना, डॉ प्रकाश कुमार, डॉ संजल कुनाल, डॉ एके सोनी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement