22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन में मिली शराब, तो मालिक नपेंगे

कड़ा रुख. ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने दी चेतावनी पटना : जिले में शराब माफियाओं की अब खैर नहीं है. जिला प्रशासन शराब के आयात पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर चुका है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि शराब के धंधे में लिप्त वाहनों के मालिकों पर […]

कड़ा रुख. ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने दी चेतावनी
पटना : जिले में शराब माफियाओं की अब खैर नहीं है. जिला प्रशासन शराब के आयात पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर चुका है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि शराब के धंधे में लिप्त वाहनों के मालिकों पर भी अब मुकदमा दर्ज होगा. वाहन भी जब्त किया जायेगा. जिला समाहरणालय में ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने वाहन मालिकों को स्पष्ट चेतावनी दी कि अब किसी भी हालात में शराब के परिवहनको बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अगर किसी भी वाहन में शराब पकड़ी जाती है, तो वाहन मालिक पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेवार होंगे.
पटना आनेवाली ट्रेनों में हो तलाशी : जिलाधिकारी ने रेल एसपी को भी ट्रेनों में अभियान चलाकर शराब पकड़ने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने पटना आने वाली विभिन्न ट्रेनों में जांच कराने को कहा, ताकि शराब के धंधे पर लगाम लग सके. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अगर जीआरपी कर्मी शिथिलता बरतते हैं, तो कार्रवाई की जायेगी.
पटना की सड़कों पर चलेगा अभियान : जिलाधिकारी ने ट्रैफिक एसपी और जिला परिवहन पदाधिकारी को पटना की सड़कों पर शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
पटना : हवाईअड्डा इलाके में स्थित पीएचइडी कार्यालय में बैठ कर शराब पी रहे लिपिक पंकज कुमार व पंप खलासी राजकुमार को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके साथ ही पुलिस को देख कर वहां के कर्मचारी शमशाद व मुकेश निकल भागने में सफल रहे. पुलिस ने कार्यालय के अंदर से शराब की बोतल व ग्लास बरामद की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएचइडी कार्यालय में प्रतिदिन शाम को कर्मचारी शराब पीते है. शनिवार की शाम पुलिस ने छापेमारी की और कर्मचारी पंकज व राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें