Advertisement
वजीरअपार्टमेंट में बिजली के केबल में लगी आग
मची अफरातफरी, सो रहे थे लोग फ्लैट से निकल कर बाहर भागे पटना : पाटलिपुत्र थाने के न्यू पाटलिपुत्र में रोड नंबर तीन में स्थित वजीर अपार्टमेंट के ब्लॉक डी में ग्राउंड फ्लोर पर अचानक ही बिजली के मेन केबल में शॉट सर्किट से आग लग गयी और यह आग बढ़त-बढ़ते पाचवें तल्ले तक पहुंच […]
मची अफरातफरी, सो रहे थे लोग फ्लैट से निकल कर बाहर भागे
पटना : पाटलिपुत्र थाने के न्यू पाटलिपुत्र में रोड नंबर तीन में स्थित वजीर अपार्टमेंट के ब्लॉक डी में ग्राउंड फ्लोर पर अचानक ही बिजली के मेन केबल में शॉट सर्किट से आग लग गयी और यह आग बढ़त-बढ़ते पाचवें तल्ले तक पहुंच गयी. यह घटना शुक्रवार की देर रात एक बजे घटित हुई और उस समय अधिकांश लोग सो रहे थे. इसी बीच एकाध फ्लैटधारी जगे हुए थे और आग लगने के कारण धुआं भी काफी हो रहा था. इसके बाद हो-हल्ला मचा और लोग अपने-अपने फ्लैट से बाहर की ओर निकले और पूरे अपार्टमेंट में अफरातफरी मच गयी.
घटना की सूचना मिलने पर फायरब्रिगेड की एक टीम वहां पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि मेन केबल ग्राउंड फ्लोर से लेकर पांचवे तल्ले तक एक-दूसरे से जुड़ी हुई है. जिसके कारण आग ग्राउंड फ्लोर में लगी तो यह बढ़ते-बढ़ते एक तल्ले से दूसरे तल्ले होते हुए पांचवे तल्ले तक पहुंच गयी. केबल जलने के कारण उसकी गंध और धुआं से लोगों को जानकारी हुई और फिर सभी बाहर निकले. स्थानीय पाटलिपुत्र पुलिस भी पहुंच चुकी थी. इस अाग लगने के कारण फ्लैट में रहने वाले काफी दहशत में आ गये थे. पुलिस ने बताया कि आग तुरंत बुझा ली गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement