22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक फायदे के लिए है केंद्र का स्वच्छता सर्वेक्षण

जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने साधा निशाना पटना : केंद्र के स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहार को 76वें स्थान से 262वां स्थान दे देने का जदयू ने विरोध किया है. पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए […]

जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने साधा निशाना
पटना : केंद्र के स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहार को 76वें स्थान से 262वां स्थान दे देने का जदयू ने विरोध किया है. पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए केंद्र सरकार ने यह स्वच्छता सर्वेक्षण किया है.
गैर भाजपा वाले प्रदेशों के साथ इसमें भेदभाव किया गया है. एक साल पहले पटना जहां देश में 76वें स्थान पर था वह किस मापदंड से 262वां स्थान पर पहुंच गया और पीएम नरेंद्र मोदी का क्षेत्र बनारस जो 200 से ऊपर था वह 32वें स्थान पर पहुंच गया. क्या जादू चला कि बनारस में ऐसा हुआ, जबकि पटना में इस साल प्रकाशोत्सव पर्व मनाया गया. इसमें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया. फिर क्या कारण है कि पटना इतने नीचे चला गया. उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार केंद्र को पत्र भी लिखेगी.
पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की बात चल रही है, उस पर केंद्र बाधा पहुंचाने के लिए प्री प्लान के तहत ऐसा काम कर रही है. संजय सिंह ने कहा कि सिर्फ पटना के साथ ही भेदभाव नहीं हुआ है. 2014-15 में हुए सर्वे में कोच्ची जो चौथे स्थान पर था वह 272वें स्थान पर पहुंच गया है. तिरूवंतपुरम आठवें स्थान से 372वें और गंगटोक 10वें स्थान से 50वें स्थान पर चल गया.
यही स्थिति अगरतला की है. केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ भेदभाव न करे अौर सही आंकड़ा पेश करें. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में केंद्र सरकार ने 1034 करोड़ फंड दिया. इसमें बिहार को मात्र 36 करोड़ मिले. जदयू ने केंद्र में बिहार के आठ मंत्रियों से मांग की है कि वे बिहार के साथ सौतेला व्यवहार न करें. अगर वे बिहार का विकास चाहते हैं तो उन्हें आगे आना होगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विकास को आगे बढ़ाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें