Advertisement
कार व बाइक में टक्कर दो बाइक सवार घायल
पटना : सगुना मोड़ ट्रैफिक थाने के बेली रोड फ्लाइओवर पर एक मारुति सुजुकी कार व एक बाइक में टक्कर हो गयी. घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हो गये और कार भी डिवाइडर से टकरा गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची, तो घटनास्थल पर एक कार क्षतिग्रस्त अवस्थामें मिली और बगल […]
पटना : सगुना मोड़ ट्रैफिक थाने के बेली रोड फ्लाइओवर पर एक मारुति सुजुकी कार व एक बाइक में टक्कर हो गयी. घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हो गये और कार भी डिवाइडर से टकरा गयी.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची, तो घटनास्थल पर एक कार क्षतिग्रस्त अवस्थामें मिली और बगल में हेलमेट था. हेलमेट के कारण यह आशंका जतायी जा रही है कि बाइक व कार में टक्कर हुई है और घायल कम चोट होने के कारण खुद ही इलाज के लिए अस्पताल चले गये. कार का कोई दावेदार शुक्रवार की शाम तक नहीं आया था, जिसके कारण कार सवारों के भी घायल होने की आशंका जतायी जा रही है.
यह घटना शुक्रवार की सुबह में घटित हुई, इसलिए किसी ने नहीं देखा. अब इस घटना की पूरी जानकारी तभी हो सकती है, जब कार सवार सामने आ जाये. कार को जब्त कर गांधी मैदान ट्रैफिक थाना में रखा गया है. सगुना मोड़ ट्रैफिक इंचार्ज राजकिशोर बैठा ने बताया कि कार के नंबर से मालिक के संबंध में पता चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement