Advertisement
केंद्र प्रायोजित योजनाओं में आ गये 2200 करोड़ रुपये
इस बार केंद्रीय योजनाओं में पैसे आने की रफ्तार अच्छी पटना : चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) में केंद्र की तरफ से मिलने वाली वित्तीय सहायता में स्थिति अच्छी है. इस बार वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ ही केंद्र की तरफ से रुपये के आने की रफ्तार पिछले […]
इस बार केंद्रीय योजनाओं में पैसे आने की रफ्तार अच्छी
पटना : चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान सभी केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) में केंद्र की तरफ से मिलने वाली वित्तीय सहायता में स्थिति अच्छी है. इस बार वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ ही केंद्र की तरफ से रुपये के आने की रफ्तार पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में काफी बेहतर है.
अब तक केंद्र ने सीएसएस में 2 हजार 200 करोड़ रुपये भेज दिये हैं. बीते वित्तीय वर्ष 2016-17 की तुलना में यह स्थिति काफी बेहतर है. पिछली बार अब तक महज एक हजार 200 करोड़ के आसपास ही केंद्र से आये थे. इसकी तुलना में इस बार रुपये के आने की स्थिति काफी अच्छी है. अगर रुपये के आने की यह रफ्तार पूरे साल बनी रही, तो राज्य में योजनाओं को काफी गति मिलेगी. अब तक केंद्र ने सबसे ज्यादा रुपये सर्वशिक्षा अभियान में 834 करोड़ और सबसे कम पीएमजीएसवाय में छह करोड़ भेजे हैं.
इसके अलावा केंद्रीय टैक्स पूल में बिहार की हिस्सेदारी से मिलने वाले रुपये की बात की जाये, तो इसकी रफ्तार भी अच्छी है. चालू वित्तीय वर्ष में केंद्रीय टैक्स शेयर के रूप में राज्य को 65 हजार 326 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान रखा गया है. ये रुपये पूरे वर्ष के दौरान 14 किस्तों में राज्य को मिलते हैं. इस मद में अब तक नौ हजार 331 करोड़ रुपये आ चुके हैं. आने वाले महीनों में अलग-अलग किस्तों में ये रुपये राज्य को मिलेंगे. केंद्र ने अब तक नौ केंद्र प्रायोजित योजनाओं में रुपये भेजे हैं.
चालू वित्तीय वर्ष के दौरान मिल रहे इन रुपये के अलावा बिहार की आस जिस बकाये रुपये पर सबसे ज्यादा है, वह बीआरजीएफ (बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड) के बकाये करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपये का है. बीआरजीएफ के रुपये में पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान सबसे ज्यादा कटौती हुई थी. इस बार इस बकाये रुपये में बड़ा हिस्सा मिलने की संभावना जतायी जा रही है. इस रुपये से राज्य की अपनी योजनाओं को सबसे ज्यादा गति मिलती है.
आये इतने रुपये
योजना रुपये
मनरेगा 133
पीएम आवास 603
100 स्मार्ट सिटी 126
स्वच्छता अभियान (शहरी) 11
सर्व शिक्षा अभियान 834
मध्याह्न भोजन 295
कौशल विकास 36
आइसीडीएस 145
पीएमजीएसवाय 6
(सभी आंकड़े करोड़ में)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement