पटना: लोकसभा चुनाव कार्य के लिए इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों की मुआवजा दर गुरुवार को परिवहन विभाग ने तय कर दी. चुनाव कार्य में इस्तेमाल होनेवाले वाहनों को ईंधन का अतिरिक्त पैसा दिया जायेगा.
दोपहर तक अधिग्रहित होनेवाले वाहनों को पूरे दिन का, जबकि शाम को अधिग्रहित होनेवाले वाहनों का आधा मुआवजा दिया जायेगा.
चुनाव कार्य के लिए वाहनों का मुआवजा दर गुरुवार को परिवहन सचिव और राज्य परिवहन आयुक्त ने तय कर दिया. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. चुनाव कार्य के लिए सीज किये जानेवाली मोटर साइकल को भी दैनिक दो सौ रुपये मुआवजा मिलेगा.