22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्ताह में एक दिन, फिर भी दस घंटे देर से खुली जियारत एक्स

छह ट्रेनें हुई रिशेड्यूल पटना : न कुहासे का कहर और न ही मौसम की मार, फिर भी घंटों विलंब से ट्रेनें आ-जा रही हैं. इस लेटलतीफी के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलनेवाली साप्ताहिक ट्रेन जियारत एक्सप्रेस दस घंटे लेट होने की […]

छह ट्रेनें हुई रिशेड्यूल
पटना : न कुहासे का कहर और न ही मौसम की मार, फिर भी घंटों विलंब से ट्रेनें आ-जा रही हैं. इस लेटलतीफी के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलनेवाली साप्ताहिक ट्रेन जियारत एक्सप्रेस दस घंटे लेट होने की वजह से गुरुवार की सुबह 5:00 बजे खुली. इसकी वजह थी कि अजमेरशरीफ से गुरुवार की रात्रि 11:55 बजे खुलनेवाली जियारत एक्सप्रेस जंकशन विलंब से पहुंची. इससे ट्रेन के मेंटेनेंस में विलंब हुआ, जिससे शाम 6:45 बजे खुलने के बदले गुरुवार की सुबह 5:00 बजे रवाना की गयी.
ये ट्रेनें की गयीं रिशेड्यूल : ट्रेन संख्या 18625 पटना-हाटिया एक्सप्रेस 11:40 के बदले 1:30 बजे, ट्रेन संख्या 09412 पटना-अहमदाबाद एसी स्पेशल 11:35 के बदले शाम 4:20 बजे, ट्रेन संख्या 19064 उधना एक्सप्रेस शाम 4:40 के बदले रात्रि 9:00 बजे, ट्रेन संख्या 12401 मगध एक्सप्रेस शाम 6:10 बजे के बदले रात्रि 2:00 बजे, ट्रेन संख्या 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस रात्रि 8:25 बजे के बदले रात्रि 10:00 बजे और ट्रेन संख्या 12395 जियारत एक्सप्रेस शाम 6:45 बजे के बदले गुरुवार की सुबह 5:00 बजे रवाना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें