Advertisement
प्रीपेड ऑटो हड़ताल पर यात्रियों को परेशानी
पटना : पटना जंकशन पर सेवा देने वाले प्रीपेड ऑटो चालक हड़ताल पर चले गये हैं. वे पार्किंग शुल्क में की गयी बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं. करीब सौ ऑटो चालकों ने बुधवार को परिचालन पूरी तरह ठप रखा. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा. यात्री अपने सामान के साथ चालकों का मान-मनौअल करते […]
पटना : पटना जंकशन पर सेवा देने वाले प्रीपेड ऑटो चालक हड़ताल पर चले गये हैं. वे पार्किंग शुल्क में की गयी बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं. करीब सौ ऑटो चालकों ने बुधवार को परिचालन पूरी तरह ठप रखा. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा. यात्री अपने सामान के साथ चालकों का मान-मनौअल करते दिखे. इसका फायदा आम ऑटो चालकों ने उठाया. रिजर्व सेवा के नाम पर प्रीपेड ऑटो के मुकाबले उन्होंने दोगुना किराया तक वसूला.
ऑटो चालक बढ़ाये गये शुल्क वापसी की मांग को लेकर टाटा पार्क में धरने पर बैठे रहे. प्रीपेड ऑटो रिक्शा चालकों का कहना है कि शुल्क में की गयी बढ़ोतरी अतिरिक्त आर्थिक बोझ देने जैसा है. चालक संघों का कहना है कि जंकशन पर पार्किंग शुल्क बुधवार से एकाएक दोगुनी कर दिया गया है. पहले 12 घंटे का पार्किंग शुल्क 60 रुपये हुआ करता था, जिसे अब 120 रुपये कर दिया गया है. संघों का कहना है कि प्रीपेड ऑटो का री टेंडर किया गया है, जिसके बाद शुल्क में बढ़ा है.
वार्ता की हो रही कोशिश : संघ के सदस्यों ने परिचालन पूरी तरह ठप कर दिया है. वे ठेकेदार और रेलवे अधिकारियों से वार्ता की कोशिश कर रहे हैं. चालकों का कहना है कि जब तक वार्ता नहीं होती और शुल्क में बढ़ोतरी वापस नहीं ली जाती, तब तक परिचालन शुरू नहीं किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement