22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉब का झांसा देकर भरवाता बांड और डाल देता था सेक्स रैकेट में

शर्मनाक. गर्ल्स हॉस्टल संचालक निकला सरगना, गिरफ्तार रूपसपुर थाना क्षेत्र की घटना, दो युवतियां मुक्त पटना : रूपसपुर पुलिस ने अपर्णा अपार्टमेंट में छापेमारी की और सेक्स रैकेट का परदाफाश किया. इस दौरान पुलिस ने हॉस्टल व कोचिंग संचालक संजय कुमार पांडेय (वारसलीगंज, नवादा) को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दो युवतियों को मुक्त कराया […]

शर्मनाक. गर्ल्स हॉस्टल संचालक निकला सरगना, गिरफ्तार
रूपसपुर थाना क्षेत्र की घटना, दो युवतियां मुक्त
पटना : रूपसपुर पुलिस ने अपर्णा अपार्टमेंट में छापेमारी की और सेक्स रैकेट का परदाफाश किया. इस दौरान पुलिस ने हॉस्टल व कोचिंग संचालक संजय कुमार पांडेय (वारसलीगंज, नवादा) को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दो युवतियों को मुक्त कराया गया. इस पर आरोप है कि यह छात्राओं व युवतियों को सीबीआइ ऑफिसर होने का दावा कर जॉब लगाने का झांसा देता था और फिर अश्लील वीडियो बनाने के बाद सेक्स रैकेट के दलदल में धकेल देता था. मुक्त करायी गयी युवतियों में एक मेडिकल परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा भी है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि संजय पांडेय सेक्स रैकेट चलाता था और जॉब देने के नाम पर बांड भरवाता था और फिर उसकी अश्लील तसवीर को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर सेक्स रैकेट में शामिल होने को मजबूर कर देता था.
छात्रा ने कहा, गरीबी का उठाता था फायदा
छात्रा ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह संजय कुमार पांडेय के कोचिंग में पढ़ने के लिए जाती थी. उसकी गरीबी की जानकारी उसे हो चुकी थी, क्योंकि ऑटो चलानेवाले उसके पिता का पैर टूट गया था और घर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद उसने जॉब का प्रलोभन दिया और हौसला दिया. इसके बाद एक बांड भरवाया और उसमें यह लिखवाया कि वह अब दोस्त बन कर उसकी जीवन भर सेवा करेगी और उसके खिलाफ नहीं जायेगी. अगर वह गयी, तो फिर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं. उसने उसका अश्लील वीडियो बनाया और इसके बाद उसने सेक्स रैकेट के दलदल में धकेल दिया. उसका बोरिंग रोड में दो गर्ल्स हॉस्टल सरस्वती व सीमा है और एक कोचिंग भी चलाता है और यहां से ही यह छात्राओं को अपनी जाल में फंसाता था.
वह अपने आप को सीबीआइ का अफसर बता कर छात्राओं को जाॅब दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसा लेता था और एक बांड भरवा लेता था. अगर कोई इसका विरोध करती तो फिर संजय पांडेय उसके अश्लील तसवीर या वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल कर सार्वजनिक करने की धमकी देता था.
बिना मानक के चल रहे हॉस्टल, कार्रवाई हो : प्रमिला
पटना. निजी छात्रावासों में लड़कियों पर शारीरिक शोषण का दबाव बनाये जाने के मामले में पटना हेल्पलाइन ने भी संज्ञान लिया है. हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी ने कहा कि यहां छात्रावास में पढ़ाई करने आयी लड़कियां शोषण की शिकार हो रही हैं. आये दिन इस तरह की शिकायतें पहुंच रही है. बिना किसी मानक के छात्रावास चल रहे हैं.
सरकार के पास इनकी सूचना तक नहीं है. ऐसे में यदि गांव से कोई लड़की पढ़ाई करने आती है, तो उसे कई तरह की बातों में उलझा कर उसे गलत काम में लगा दिया जाता है. ऐसे में सरकार इन हॉस्टलों पर शिकंजा कसे. सोसाइटी एक्ट के तहत यदि रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है, तो उसकी जांच कर उसे तत्काल बंद कराया जाये. उन्होंने कहा कि पीड़िता अब तक हमारे पास आवेदन नहीं दी है. लेकिन, उसके मामले पर पूरी नजर है. उसकी मदद की जायेगी और हॉस्टल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें