Advertisement
पांच कॉलेजों की वजह से मूल्यांकन में हो रही देरी
पटना. प्रदेश भर के तमाम केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य समाप्त हाे चुका है. लेकिन, पांच केंद्रों की वजह से इंटर मूल्यांकन समाप्त नहीं हो पा रहा है. इसमें पटना जिले के एएन कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज के साथ जेएन कॉलेज, आरके कॉलेज, मधुबनी और मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज शामिल हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मानें […]
पटना. प्रदेश भर के तमाम केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य समाप्त हाे चुका है. लेकिन, पांच केंद्रों की वजह से इंटर मूल्यांकन समाप्त नहीं हो पा रहा है. इसमें पटना जिले के एएन कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज के साथ जेएन कॉलेज, आरके कॉलेज, मधुबनी और मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज शामिल हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मानें तो इन कॉलेजों में अंगरेजी की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए केंद्र बनाया गया है. लेकिन, अब तक मूल्यांकन पूरा नहीं हो पाया है. इन केंद्रों पर लगभग 20 हजार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं हो सकी है. कॉलेज के इस रवैये को देख कर समिति ने तीन दिनों का समय दिया है. तीन दिनों के अंदर अगर कॉलेज मूल्यांकन समाप्त नहीं करता तो इन कॉलेज के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
हो रही स्कैनिंग : उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग शुरू हो गयी है. जिन केंद्रों पर मूल्यांकन समाप्त हो चुका है, वहां से ओएमआर शीट को लाया जा रहा है. इन ओएमआर शीट की स्कैनिंग की जा रही है. स्कैनिंग पूरी होने के बाद रिजल्ट को कंपाइल किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement