Advertisement
जो आरोप लगा रहे हैं और जिन पर लग रहे, वे जानें : आरसीपी
राजनीति. लालू प्रसाद पर लगे आरोपों से जदयू ने झाड़ा पल्ला पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ भाजपा के आरोपों पर जदयू ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा है […]
राजनीति. लालू प्रसाद पर लगे आरोपों से जदयू ने झाड़ा पल्ला
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ भाजपा के आरोपों पर जदयू ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा है कि इस मामले पर कुछ भी बोलना उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है. जो आरोप लगा रहे हैं और जिन पर आरोप लग रहा है, उनकी जिम्मेदारी है कि वे ही इस पर बोलें. राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तो चलता रहता है. कोई भी किसी पर आरोप लगा सकता है. हमारी पार्टी जदयू ऐसी नहीं है.
प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जब संवाददाताओं ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर भाजपा नेता सुशील मोदी के आरोपों को लेकर सवाल पूछना चाहा तो सांसद आरसीपी सिंह ने यह जवाब दिये. उन्होंने कहा कि जदयू वंशवाद और बेनामी संपत्ति के खिलाफ रहा है. हमारे नेता ने तो बेनामी संपत्ति के खिलाफ केंद्र को चोट करने की भी अपील की है. जदयू का सतत कार्यक्रम भी चलता रहता है. जदयू के नेता पिछले ही दिनों दिल्ली एमसीडी चुनाव प्रसार से लौटे हैं. दिल्ली में भाजपा ने कोई काम नहीं किया था. नाली साफ नहीं हुई, बिजली की उचित व्यवस्था नहीं है.
हिंदुस्तानी अवाम मोरचा की महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष शांति सिंह रविवार को जदयू में शामिल हो गयी. उन्हें सांसद आरसीपी सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलायी. पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कन्हैया सिंह, नीतीश कुमार, ज्ञानेश्वर नारायण, रामप्रकाश सिंह, सूरज कुमार व सत्यनारायण नारायण ने जदयू की सदस्यता ली. इस मौके पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह, विधान पार्षद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधायक रवि ज्योति, प्रदेश महासचिव नवीन आर्य, अनिल कुमार, युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह सेतु समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement