Advertisement
पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर बन रहा है मॉल : सुशील मोदी
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बिहार के सबसे बड़े मॉल का निर्माण पिछले एक साल से पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर किया जा रहा है. उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव के वनमंत्री होने के कारण सरकार प्राथमिकी दर्ज कर […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बिहार के सबसे बड़े मॉल का निर्माण पिछले एक साल से पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर किया जा रहा है. उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव के वनमंत्री होने के कारण सरकार प्राथमिकी दर्ज कर निर्माण रोकवाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है.
निर्माण कार्य प्रारंभ होने के एक साल बाद जब मीडिया में मामला उजागर हुआ तो 18 अप्रैल को सुरसंड के राजद विधायक अब्दुल दोजाना की कंपनी ने अनुमति के लिए पर्यावरण प्राधिकार को आवेदन दिया. अब नियमों के उल्लंघन के बाद राज्य प्राधिकार नहीं केंद्र ही अनुमति दे सकती है. राज्य प्राधिकार को तो प्राथमिकी दर्ज कर निर्माण रोकवाना और केंद्र सरकार को सूचित करना है. मोदी ने कहा कि वनमंत्री बताएं कि क्या विशाल मॉल के निर्माण की अनुमति पर्यावरण प्राधिकार से ली गयी थी.
क्या यह सच नहीं है कि बिना पर्यावरण क्लीयरेंस लिए एक साल से निर्माण किया जा रहा है. दरअसल राज्य पर्यावरण प्राधिकार में हिम्मत नहीं है कि तेजस्वी व तेज प्रताप के मॉल के खिलाफ कार्रवाई करें.
ऐसे में मुख्यमंत्री हस्तक्षेप कर प्राथमिकी दर्ज कर निर्माण कार्य रोकवायें. मोदी ने कहा कि क्या छोटे भाई उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मॉल के अवैध निर्माण को बड़े भाई वन मंत्री तेज प्रताप यादव का संरक्षण मिला हुआ है.
आखिर बिना पर्यावरण क्लीयरेंस लिए एक साल से मॉल का निर्माण कैसे हो रहा है. क्या मॉल की दो एकड़ जमीन की मिट्टी कटाई के लिए खनन विभाग को रॉयल्टी का भुगतान किया गया है. पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर मॉल के निर्माण को रोकवाने की कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement