Advertisement
समस्याएं वही बुनियादी, कुछ काम हुआ, कुछ बाकी
प्रभात चौपाल का आयोजन रविवार को वार्ड 19 की मीठापुर स्थित जैन धर्मशाला में किया गया. चौपाल में आये लोगों ने वार्ड की बुनियादी समस्याओं पर जोर दिया. वहीं, निकाय चुनाव के बाद किस तरह की नगर सरकार का गठन हो, इस पर लोगों ने अपनी राय रखी. लोगों ने जलजमाव, नाला उड़ाही, पेयजल व […]
प्रभात चौपाल का आयोजन रविवार को वार्ड 19 की मीठापुर स्थित जैन धर्मशाला में किया गया. चौपाल में आये लोगों ने वार्ड की बुनियादी समस्याओं पर जोर दिया. वहीं, निकाय चुनाव के बाद किस तरह की नगर सरकार का गठन हो, इस पर लोगों ने अपनी राय रखी.
लोगों ने जलजमाव, नाला उड़ाही, पेयजल व सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लेकर पुल निर्माण के कारण होनेवाली परेशानियों को मंच पर साझा किया. चौपाल में कुछ लोगों ने पार्षद पर काम नहीं करने, सुस्ती बरतने के आरोप भी लगाये. वहीं, कई लोगों ने पार्षद के काम को सबसे बेहतर बताया. गौरतलब है कि प्रभात खबर निगम चुनाव को लेकर वार्डों में जाकर स्थानीय लोगों के बीच चौपाल का आयोजन कर रहा है. इसका उद्देश्य है कि लोग जन समस्याओं से लेकर अन्य विकास के मुद्दों पर अपनी बात रखें, ताकि चुनाव के बाद शहर में एेसी नगर सरकार बने, जो कर दे शहर को शानदार.
अंगरेजाें के समय का ड्रेनेज सिस्टम यारपुर में नाला हो चुका है जाम
इस वार्ड में भी जलजमाव की समस्या है. ब्रह्मदेव स्थान, गौरिया मठ से लेकर यारपुर स्लम में जलजमाव की समस्या पिछले कई सालों से बारिश के मौसम से होती आ रही है. इसके अलावे मीठापुर-खगौल रोड पर पुल बनने के कारण भी मुख्य सड़क व उससे सीधे जुड़ी गलियों में जलजमाव की समस्या होती है. इस वार्ड में एक संप हाउस है. मगर पुल निर्माण के कारण संप हाउस से जुड़ी पाइपलाइन कई बार ध्वस्त हो चुकी है. वार्ड का ड्रेनेज सिस्टम आजादी के समय का है. इस कारण बारिश में पानी तेजी से नहीं निकलता. वहीं, यारपुर में नाला ही पूर्ण रूप से जाम हो चुका है. पूरे वार्ड में अभी मैनहोल, कैचपिट और नाला उड़ाही का काम भी पूरा नहीं किया गया है. इस कारण इस बरसात में लोगों को और अधिक समस्या हो सकती है.
सुरक्षा पेंशन से वृद्धावस्था पेंशन तक के लिए लगाने पड़ते हैं दफ्तरों के चक्कर
पूरे क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर गड़बड़ी है. कई जरूरतमंदों को लक्ष्मीबाई पेंशन नहीं मिल रही है. आधार कार्ड, बैंक खाते से लेकर कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. राशन कार्ड से लेकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन व वृद्धा पेंशन लोगों को नहीं मिल रहा है. विकलांग पेंशन को लेकर भी लोग सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं.
पार्षद बताते हैं कि इस बार कुल 250 लोगों का पेंशन आया है, जबकि 400 से अधिक लोगों की समस्या है. कहीं आधार कार्ड को लेकर गड़बड़ी है, तो कहीं बैंक खाते में नाम के अंतर को लेकर समस्या आ गयी है. उन्होंने बताया कि पार्षद अपने स्तर से मिल कर लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. जहां तक राशन कार्ड बनवाने की बात है, तो इसके लिए फाॅर्म भर कर लोग राशन कार्ड बनवा सकते हैं.
डोर-टू-डोर कचरे का उठाव शुरू नहीं आवारा पशुओं से होती है परेशानी
जहां तक इस क्षेत्र में सफाई की बात हैं, तो वार्ड में स्थिति उतनी अच्छी नहीं है. इस वार्ड से प्रतिदिन आठ ट्रैक्टर कचरे का उठाव किया जाता है. मुख्य सड़क पर भी कचरा पसरा रहता है. एक जगह प्वाइंट पर कचरा फेंकने के बाद आवारा पशु उसे फैला देते हैं. निगम आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कुछ नहीं करता. यारपुर से लेकर मीठापुर में समस्या बनी हुई है. मात्र दो ठेले और चार आदमी से 70 हजार की जनसंख्या वाले वार्ड के हर घर से कचरे उठाव करने का दिखावा किया जा रहा है. इसके अलावा खगौल-मीठापुर की सड़क शहर का पुराना बाइपास है, जो 120 फुट चौड़ी है. मगर अतिक्रमण से सड़क की चौड़ाई 40 फुट से कम बच गयी है. इसके अलावे सड़क पर फुटपाथ नहीं दिखता.
तीन में से दो पंप हाउस बंद, वाटर टावर का निर्माण अब तक नहीं हो सका पूरा
चौपाल में सबसे पहले जो सवाल उठा, वो पेयजल की समस्या का था. पूरे शहर के लिए 500 करोड़ रुपये की योजना के तहत इस वार्ड में वाटर टावर का निर्माण किया जा रहा था, जो पूरा नहीं हो सका. इसके अलावे इस वार्ड में तीन पंप हाउस हैं. जिसमें दो 120-120 एचपी वाले हैं, जबकि एक 60 एचपी वाला है.
तीन पंप हाउसों में केवल यारपुर पुल के नीचे वाली बाेरिंग चालू है, जबकि दो अन्य दयानंद कन्या विद्यालय व मीठापुर बी एरिया वाली बोरिंग बंद है. पूरे वार्ड में पाइपलाइन की स्थिति जर्जर है. इससे गंदा पानी आता है. वहीं, नगर निगम की ओर से वार्ड योजना के तहत पांच समरसेबल लगाये जाने हैं. निविदा के बाद भी अब तक योजना पूरी नहीं की जा रही है. ठेकेदार काम नहीं कर रहा है.
ये भी हैं परेशानियां
50 लाख पार्षद योजना की अनुशंसा के तहत शौचालय का निर्माण, कन्नू लाल रोड व वर्मा सेल में नाले का निर्माण किया गया व कई छोटे-मोटी योजनाएं पूरी की गयी. मगर मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत 60 लाख रुपये की कई योजनाएं बनायी गयी है. निविदा भी हो चुकी है. मगर ठेकेदार काम नहीं कर रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement