Advertisement
पहले दिन 89 उम्मीदवारों ने भरा परचा
चुनाव. पटना में सबसे ज्यादा नामांकन, महिलाओं की संख्या अधिक, मनेर में नहीं खुला खाता पटना : पटना जिले के नौ नगर निकायों में पहले दिन कुल 89 नामांकन किये गये. सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया में जिले के सभी निकायों के निर्वाची पदाधिकारियों के दफ्तर में उम्मीदवारों ने नामांकन […]
चुनाव. पटना में सबसे ज्यादा नामांकन, महिलाओं की संख्या अधिक, मनेर में नहीं खुला खाता
पटना : पटना जिले के नौ नगर निकायों में पहले दिन कुल 89 नामांकन किये गये. सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया में जिले के सभी निकायों के निर्वाची पदाधिकारियों के दफ्तर में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये. सबसे ज्यादा पटना नगर निगम में कुल 47 उम्मीदवारों ने नामांकन किये. वहीं, दूसरे नंबर पर नगर पर्षद मोकामा रहा, जहां कुल 16 नामांकन हुए. बाढ़ नगर पर्षद में 10, दानापुर निजामत और मसौढ़ी में 5-5, फुलवारीशरीफ में 4 और खगौल व बख्तियारपुर नगर पर्षद में एक-एक नामांकन किया गया. वहीं, मनेर नगर पंचायत में पहले दिन खाता भी नहीं खुला.
45 महिलाएं और 44 पुरुषों ने किये नामांकन
नामांकन स्थलों पर निषेधाज्ञा लागू होने के बीच कुल 89 नामांकन में महिलाअों ने पहले दिन बाजी मारी और पुरुषों से आगे रहीं. कुल 45 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया, जबकि पुरुषों की संख्या 44 रही. पटना में सर्वाधिक 25 महिलाओं ने नामांकन किये, वहीं पुरुषों की संख्या 22 रही. यानी महिलाओं से तीन कम. मोकामा में सात महिलाओं ने नामांकन किये, तो बाढ़ में पांच ने. दानापुर में चार, मसौढ़ी में तीन महिलाओं ने नामांकन का परचा भरा.
12 नामांकन केंद्र बने थे एसडीओ ऑफिस में
पटना नगर निगम में कुल 47 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. वहीं, फुलवारी में कुल 4 ने नॉमिनेशन किया. नगर निगम के लिए डीडीसी कार्यालय और फुलवारी नगर पर्षद के लिए एसडीओ ऑफिस में कुल 12 नामांकन केंद्र बनाये गये थे. इसमें आठ नगर निगम और चार कक्ष फुलवारीशरीफ के लिए बनाये गये थे. यहां उम्मीदवारों ने अपने प्रस्तावक के साथ आकर नॉमिनेशन किया.
डीएम ने सभी कक्षों का किया निरीक्षण
डीएम एसके अग्रवाल ने सभी कक्षों का निरीक्षण किया आैर अधिकारियों को सभी काम बेहतर से करने के निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि हेल्प डेस्क पर सभी कर्मियों को सजग रहने और सभी अभ्यर्थियों को मदद करने के निर्देश दिये. गरमी को देखते हुए नाम रजिस्ट्रेशन सेंटर के पास कुरसी और शेड के साथ पानी की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि आचार संहिता पालन के लिए बनायी गयी 20 टीमें काम कर रही है.
चार अभ्यर्थियों पर आर्म्स एक्ट सहित कई मामले हैं दर्ज
पटना. पटना नगर निगम में शनिवार को जो 47 नामांकन हुए, उसमें चार उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें आर्म्स एक्ट, एससी एसटी अत्याचार अधिनियम, संपत्ति निवारण अधिनियम, मारपीट और अापराधिक षड्यंत्र की धाराएं दर्ज है.
वार्ड छह में नामांकन करने वाले संजय कुमार सिन्हा पर दानापुर थाने में आर्म्स एक्ट और एससी एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं. वहीं 28 नंबर वार्ड में नॉमिनेशन करने वाले विनय कुमार पर भी एससी एसटी एक्ट और संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत गांधी मैदान थाना व कोतवाली में मामले दर्ज हैं. वहीं वार्ड संख्या 39 में महादेव प्रसाद यादव ने नामांकन किया है, उन पर भी धारा 147, 148, 149 सहित अन्य धाराओं के तहत केस हैं. वार्ड 65 में नामांकन करनेवाले प्रकाश यादव पर सुल्तानगंज, खाजेकलां थाने में कई धाराओं के तहत केस दर्ज हैं. निर्वाची पदाधिकारी ने इसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी है.
सात महिलाएं व नौ पुरुषों ने किया नामांकन
मोकामा. नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन शनिवार को मोकामा में 16 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के अनुसार नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों में सात महिलाएं तथा नौ पुरुष हैं. मोकामा में कुल 28 वार्डों में चुनाव होगा. सबसे पहला नामांकन वार्ड नंबर दो की प्रत्याशी सीता देवी ने किया.
सीता देवी दो बार वार्ड पार्षद रह चुकी हैं. मोकामा बीडीओ नीरज कुमार के अनुसार वार्ड 1 से रिंटू देवी और विमला देवी, वार्ड 2 से सीता देवी, वार्ड 3 से जितेंद्र पासवान, वार्ड 4 से चंदन कुमार, वार्ड 5 से रामाशीष महतो, वार्ड 8 से रितेश कुमार, वार्ड 9 से किशन कुमार, वार्ड 11 से विंध्यवासिनी देवी, वार्ड 12 से रामप्रवेश कुमार और राजीव कुमार उर्फ मटोल सिंह, वार्ड 13 से नूतन देवी ने नामांकनपत्र दाखिल किया. वार्ड 19 से मीना देवी, वार्ड 21 से सरिता कुमारी और वार्ड 26 से सुपिंद्र राम ने नामांकन दाखिल किया.
दानापुर से पांच व खगौल से एक नामांकन : दानापुर. नगर निकाय चुनाव के नामांकन के प्रथम दिन शनिवार को दानापुर से पांच व खगौल एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन दानापुर नगर पर्षद के वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड 9 से निवर्तमान उपाध्यक्ष राज किशोर सिंह , वार्ड 20 से गीता देवी, वार्ड 38 से अनु कुमारी , वार्ड 39 से दिव्या कुमारी व रेणु राकेश ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं, खगौल नगर पर्षद के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सुनील कुमार रंजन ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन वार्ड 17 से महेंद्र कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया .
पांच प्रत्याशियों ने भरा परचा : मसौढ़ी. नगर पर्षद चुनाव को लेकर पहले दिन शनिवार को पांच प्रत्याशियों ने अपना नामजदगी का पर्चा भरा. इनमें वार्ड-4 से मधु सिन्हा उर्फ मंजु सिन्हा, वार्ड-7 से भरत प्रसाद, वार्ड-19 से उदय प्रसाद गुप्ता, वार्ड-23 से रानी देवी व वार्ड 25 से संगीता देवी शामिल हैं.
10 प्रत्याशियों ने परचा किया दाखिल
बाढ़ : अनुमंडल कार्यालय में बाढ़ नगर पर्षद क्षेत्र के 27 वार्डों के लिए नामांकन का परचा दाखिल करने का काम शुरू हो गया. प्रथम दिन शनिवार को 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वार्ड नंबर दो से देवराज शर्मा, वार्ड नंबर तीन से सुनीता देवी, वार्ड सात से वरूणा सिंह और शैल सिन्हा, वार्ड 12 से सावित्री देवी, वार्ड नंबर 15
से पन्ना पासवान, वार्ड नंबर 17 से निभा कुमारी, वार्ड नंबर 19 से दिनानाथ प्रसाद, वार्ड नंबर 22 से परमानंद प्रसाद सिन्हा और वार्ड नंबर 27 से लखन प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement