Advertisement
गरमी में जाम ने सताया, छूटे पसीने
बिहटा : कोइलवर पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य को लेकर पुल का एक ही लेन चालू है. शनिवार को पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें रुक-रुक कर लगती रहीं. पुल के पूर्वी छोर से बिहटा सिकंदरपुर तक और पश्चिमी छोर से सकड्डी तक करीब 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा, जिससे […]
बिहटा : कोइलवर पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य को लेकर पुल का एक ही लेन चालू है. शनिवार को पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें रुक-रुक कर लगती रहीं. पुल के पूर्वी छोर से बिहटा सिकंदरपुर तक और पश्चिमी छोर से सकड्डी तक करीब 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा, जिससे कड़ाके की धूप में घंटों जाम में फंसे लाेग परेशान रहे. शादी विवाह के कारण रोड पर वाहनों का दबाव ज्यादा था. दोपहर दो बजे पटना से आरा जाने के क्रम में आरा के सांसद आरके सिंह पुल के अंदर घंटों जाम में फंसे रहे और पुल के दोनों तरफ कई एंबुलेंस सहित इमरजेंसी गाड़ियां भी फंसी रहीं.
इतना ही नहीं जाम में कई दूल्हा और बरात समय पर पहुंचने की मन्नतें मांगते नजर आये.पुल के उत्तरी सड़क लेन में 18 तक चलेगा मरम्मत का काम: अब्दुलबारी रेल सह सड़क पुल मरम्मती के लिए एक बार फिर से बंद हो गया. इस बार भी उत्तरी लेन यानी कि छोटे लेन को बंद कर मरम्मती की जायेगी. मरम्मत का काम एक दिन छोड़ कर किया जायेगा.
कब-कब होगा मरम्मत का काम:
पुल के सड़क मार्ग में मरम्मती का काम 29 अप्रैल,01,03,05,08,10,12,14,16 व 18 मई को होगा. पुल के उतरी यानी छोटे लेन में मरम्मत का काम सुबह के आठ बजे से शाम के चार बजे तक होगा. इस दौरान सभी वाहनों का परिचालन बड़े लेन से बारी-बारी से होगा.
आज बदले गये दो गार्टर : पुल के उत्तरी लेन में मरम्मती के दौरान पाया संख्या 11 के दो गार्टरों को बदला गया. इस दौरान इस लेन से यातायात पूरी तरह अवरुद्ध रहा. इसी तरह अगली तारीखों में भी दो-दो गार्टर बदले जायेंगे.
पटना सिटी : आसमान से आग उगलती धूप में एनएच 30 और महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार को दिन भर रुक-रुक कर जाम लगता रहा.जाम ने वाहनों की तेज रफ्तार को भी तोड़ दिया था. जाम में फंसे यात्रियों की स्थिति यह थी कि पसीना पोंछते इस बात का इंतजार कर रहे थे कब जाम समाप्त होगा. जाम से निबटने के लिए प्रशासन द्वारा कारगर पहल नहीं किये जाने से लोगों की परेशानी और भी बढ़ गयी. वैसे भी सेतु व एनएच पर जाम स्थायी समस्या बन चुकी है.
वाहनों का दबाव बढ़ने, ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन के बीच लगन में गाड़ियों की तादाद बढ़ने और बालू -गिट्टी लदे मालवाहक वाहनों की संख्या में इजाफा होने की वजह से सुबह से ही जाम की स्थिति बनने लगी थी. स्थिति यह थी गांधी सेतु का महज आधा घंटा का सफर दो घंटा में भी पूरा नहीं हो पा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement