Advertisement
सैनिकों ने ली मातृभूमि की रक्षा करने की शपथ
दानापुर : बिहार रेजिमेंट सेंटर के परेड मैदान में शनिवार को रेजिमेंट के 153 वें बैच के 151 रंगरूटों को कसम परेड में मातृभूमि की रक्षा करने के लिए शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर रेजिमेंट के कमांडेट ब्रिगेडियर एन राजकुमार ने सैनिकों को युद्ध क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से नये संयंत्रों में प्रशिक्षित […]
दानापुर : बिहार रेजिमेंट सेंटर के परेड मैदान में शनिवार को रेजिमेंट के 153 वें बैच के 151 रंगरूटों को कसम परेड में मातृभूमि की रक्षा करने के लिए शपथ दिलायी गयी.
इस अवसर पर रेजिमेंट के कमांडेट ब्रिगेडियर एन राजकुमार ने सैनिकों को युद्ध क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से नये संयंत्रों में प्रशिक्षित करने पर बल दिया . उन्होंने सैनिकों से कहा कि आज का युद्ध क्षेत्र पारदर्शी और गतिशील हो रहा है. आप जल्दी-जल्दी नयी तकनीकों को आत्मसात करें. देश की मातृभूमि की रक्षा करने के लिए आपको जिम्मेवारी दी जा रही है और ईमानदारी व निष्ठापूर्वक इसका निर्वहण करना है.
इससे पूर्व ब्रिगेडियर ने परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली. ब्रिगेडियर ने बेस्ट रंगरूट में सिपाही आलोक कुमार बास्की, बेस्ट फायरिंग में सिपाही शिशिर कुमार विश्वाल, बेस्ट पीटी में सिपाही मिलन मुरारी व बेस्ट ड्रील में सिपाही रूपेश गौतम को सम्मानित किया.
युवा सैनिकों ने 34 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद राष्ट्रीय ध्वज के नीचे पवित्र गीता व बाइबिल को साक्षी मान कर शपथ ग्रहण किया. युवा सैनिकों ने प्रतिज्ञा ली कि राष्ट्र की एकता व अखंडता पर किसी भी परिस्थिति में आंच नहीं आने देंगे. नवप्रशिक्षित जवानों को रेजिमेंट के दंडपाल ले कर्नल योगेश सिंह ने शपथ दिलायी.मौके पर रेजिमेंट के डिप्टी कमांडेट कर्नल यशवंत कपूर, ट्रेनिंग बटालियन कमांडर देवदप्त स्वाई, कर्नल पी राजांगम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement