पटना सिटी: मालसलामी थाना क्षेत्र के पीरदमरिया घाट पर स्नान करने के दौरान बुधवार की सुबह दो किशोर डूब गये. डूबे दोनों किशोरों के शवों की तलाश पुलिस ने गोताखोर से करायी. हालांकि गोताखोर राजेंद्र सहनी की मदद से डूबे दोनों किशोरों के शव बरामद कर लिये गये. पुलिस शवों का पोस्टमार्टम कराना चाहती थी, लेकिन परिजन इसका विरोध कर रहे थे. इसी को लेकर हंगामा व कह-सुनी भी हुई.
मदद में गयी जान
फुलवारीशरीफ के नया टोला स्थित इसानगर निवासी मोहम्मद कमरुउद्दीन का पुत्र मो अली व मौलाबाग निवासी मोहम्मद नाजिम का पुत्र मो आमिर दोनों ही मैट्रिक की परीक्षा देने आये थे. दोनों अस्थायी रूप से किराये के मकान लेकर रह रहे थे. दोनों परीक्षार्थी का श्री गुरु गो¨वद सिंह बालक उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र था. इसी दरम्यान सुबह दोनों दो दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए आये थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्नान के क्रम में मो आमिर जब डूबने लगा, तो उसे बचाने के लिए मो अली आगे बढ़ा. नतीजनत दोनों दोस्त डूब गये. तट पर मौजूद लोगों की सक्रियता से बाकी बचे दोनों दोस्तों की जान बचायी गयी. गंगा में डूबने की खबर मिलते ही तट पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर मौके पर पुलिस राजेंद्र गोताखोर को लेकर पहुंची और गोताखोर ने करीब दो घंटे में शवों को निकाल दिया. डूबे दोनों किशोरों के शवों को जब गोताखोर ने बाहर निकाला, तो पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजना चाहा, लेकिन परिजन इसका विरोध कर रहे थे. इस दरम्यान हंगामा व कहासुनी के बाद बाद में पुलिस परिजनों को लिखित आवेदन पर बगैर पोस्टमार्टम कराये शवों को सौप दिया. इधर, खाजेकलां थाना क्षेत्र में दाह -संस्कार के दरम्यान स्नान के क्रम में डूबे छोटे के शव की तलाश में पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम लगायी है.