Advertisement
रेलकर्मियों की भूख हड़ताल समाप्त
खगौल : दानपुर स्टेशन की क्रू लॉबी के समीप रेलवे रनिंग स्टाफ की 36 घंटे से चल रही भूख हड़ताल बुधवार की शाम समाप्त हो गयी. हड़ताल खत्म होने के बाद सभी रेलकर्मी अपने काम पर लौट गये. भूख हड़ताल पर बैठे रेलकर्मियों ने रेल प्रशासन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि हड़ताल […]
खगौल : दानपुर स्टेशन की क्रू लॉबी के समीप रेलवे रनिंग स्टाफ की 36 घंटे से चल रही भूख हड़ताल बुधवार की शाम समाप्त हो गयी. हड़ताल खत्म होने के बाद सभी रेलकर्मी अपने काम पर लौट गये.
भूख हड़ताल पर बैठे रेलकर्मियों ने रेल प्रशासन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि हड़ताल के दौरान किसी अधिकारी ने उनका हाल जानना मुनासिब नहीं समझा .मालूम हो कि मंगलवार की सुबह से आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन व आल इंडिया गार्ड काउंसिल के आह्वान पर मंडल मुख्यालय के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, लोको पायलट शंटर तथा गार्ड 36 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ हुए थे.
वे अपने शोषण व सुविधाओं के हनन के साथ निर्धारित समय से ज्यादा काम लिये जाने का आरोप लगा रहे थे .कामरेड कृष्ण कुमार ,धर्मेंद्र कुमार एमएम हक, सर्वेश कुमार,गुरुदेव पंडित,एके पंकज आदि ने बताया कि रेल प्रशासन को एक मौका देते हुए हड़ताल खत्म कर दी गयी है. मांगों को नहीं माने जाने पर रनिंग स्टाफ उग्र आंदोलन कर चक्का जाम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement