Advertisement
विधेयक जला किया विरोध, सरकार को दी चेतावनी
बिहटा : सोमवार को बिहार विधानमंडल के दोनों सदनो में जीएसटी सहित पांच विधेयकों को पारित करने पर बिहटा के किसानों ने विरोध कर प्रदर्शन् किया. स्वामी सहजानंद आश्रम में मेगा औद्योगिक पार्क प्रभावित किसान मोरचा के बैनर तले भूमि अधग्रिहण से प्रभावित सैकड़ों किसानों ने सांकेतिक बैठक कर विधेयक का जम कर विरोध किया. […]
बिहटा : सोमवार को बिहार विधानमंडल के दोनों सदनो में जीएसटी सहित पांच विधेयकों को पारित करने पर बिहटा के किसानों ने विरोध कर प्रदर्शन् किया. स्वामी सहजानंद आश्रम में मेगा औद्योगिक पार्क प्रभावित किसान मोरचा के बैनर तले भूमि अधग्रिहण से प्रभावित सैकड़ों किसानों ने सांकेतिक बैठक कर विधेयक का जम कर विरोध किया.
वहीं विधेयक की प्रति और सूबे की मुख्यमंत्री का पुतला जला कर विधेयक को वापस लेने की मांग की. मौके पर किसान नेता डॉ आनंद कुमार ने कहा की बिहार सरकार द्वारा भू-अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यव्स्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार (बिहार संशोधन ) विधेयक 2017 को बिहार विधान मंडल से पारित कर जो कानून 2015 में बनाया गया तथा पूरे देश मे 01/01/2014 से पूर्ण रूप से लागू है, उसे शिथिल कर किसानों के हित को कम करने की साजिश है.
उन्होंने कहा कि इस कानून के खिलाफ राज्यपाल से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे. उसके बाद सैकड़ों किसान निजी वाहन से चंपारण तक की यात्रा कर गांधी जी को श्रद्धांजलि देकर वहां एक दिवसीय धरना कर आगामी 22 मई से बिहटा में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह करेंगे. वहीं पीड़ित किसान, अजित कुमार सिंह, त्र्यंबक राज, रवींद्र सिंह,अमरनाथ प्रसाद, गुड्डू कुमार सहित हजारों किसानों का कहना है कि सरकार के दोरंगी नीति के कारण आज अपनी जमीन को सरकार के हवाले कर खुद आज सड़क पर आ गये हैं.
अधिकारियों द्वारा बनाये गये प्राक्कलन के अनुसार भी बिहार सरकार 10 वर्षों में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को न तो अधिगृहित भूमि का न तो पूर्ण मुआवजा दे पायी है और न ही पंचाट व एवार्ड घोषित किया. सूबे मे आज कई राजनीतिक दल जमीन अधग्रहण पर हाय तौबा मचा रहे हैं. लेकिन बिहटा के किसानों पर उनका जरा भी ध्यान नहीं है.
किसानों का कहना है कि सरकार हमारे हक को अविलंब नहीं देती है, तो आगामी 22 मई से बिहटा के राघोपुर स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम में अनवरत आंदोलन चला सरकार की नींद को हराम कर देंगे. वहीं इस मौके पर विनीत दास शास्त्री, सुभाष सिंह, अंबिका सिंह, रवि रंजन, मनोज कुमार, शंभूनाथ शर्मा, संतोष कुमार, मुकुल कुमार, पवन कुमार, कुमार राजन, अमित्रजित, रामानुज शर्मा, अनिल कुमार सिंह, रजनीश कुमार, राजा शर्मा, श्याम किशोर शर्मा, राज किशोर शर्मा, सुनील कुमार, बंटी कुमार, राम भजन सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, राम नाथ साव, राजीव,उपेंद्र कुमार वर्मा, बबन भगत, सत्यानंद सिंह आिद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement