23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने कहा, शराबबंदी के बावजूद बिहार में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में हुयी बढ़ोत्तरी

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विरोधियों के उस आरोप कि प्रदेश में पूर्णशराबबंदी का प्रभाव यहां आने वाले पयर्टकों पर पड़ने को ‘कुतर्क’ की संज्ञा देते हुए आज बताया कि राज्य में आने वाले देशी पर्यटकों की संख्या में 68 प्रतिशत और विदेशी पर्यटकों की संख्या में 9 प्रतिशत की वृद्धि […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विरोधियों के उस आरोप कि प्रदेश में पूर्णशराबबंदी का प्रभाव यहां आने वाले पयर्टकों पर पड़ने को ‘कुतर्क’ की संज्ञा देते हुए आज बताया कि राज्य में आने वाले देशी पर्यटकों की संख्या में 68 प्रतिशत और विदेशी पर्यटकों की संख्या में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है.

बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा सात निश्चय योजना में केंद्र करे मदद : नीतीश

बिहार विधानसभा स्थित अपने कक्ष में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा कि वर्ष 2015 में (शराबबंदी के पूर्व) बिहार में आने वाले देशी पर्यटकों की तुलना में वर्ष 2016 में इनकी संख्या में 68 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में बिहार में जहां 1.69 करोड़ देशी पर्यटक आए जो वर्ष 2016 में बढ़कर 2.85 करोड़ हो गयी है.

नीतीश ने बताया कि वर्ष 2015 में बिहार में आने वाले विदेशी पर्यटकों की तुलना में वर्ष 2016 में इनकी संख्या में 9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में बिहार में जहां 9.2 लाख विदेशी पर्यटक आए, वहीं वर्ष 2016 में यह बढ़कर 10.01 लाख हो गयी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में राजस्व संग्रह में करीब 1000 रुपये की हानि हुयी और यह भी शराबबंदी लागू (अप्रैल 2016 में) किए जाने के कारण नहीं बल्कि नोटबंदी और अन्य कारणों के कारण हुआ.

नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं : केसी त्यागी

सीएमनीतीश ने आज फिर दोहराया कि प्रदेश में शराबबंदी के कारण प्रतिवर्ष 5000 करोड़ रुपये अधिक के राजस्व की हानि के बदले राज्य में जनता द्वारा शराब के बजाए अन्य वस्तुओं यथा बेहतर खाद्य पदार्थ मिठाई, कपड़ा और फर्निचर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीद पर राशि खर्च किए जाने से प्रदेश को दोगुनी राशि का लाभ हुआ है.

सुशील मोदी का पलटवार, कहा- लालू जी, इधर-उधर की बात न करें, बताएं संपत्ति कहां से आयी

उल्लेखनीय है कि पूरे देश में शराबबंदी की मांग करने वाले नीतीश केरल और महाराष्ट्र में आमंत्रित किए जाने पर हाल में इन राज्यों में शराबबंदी को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर पटना लौटे हैं. शराबबंदी के पक्ष में गत 21 जनवरी को बिहार में विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनाने वाले नीतीश उच्चतम न्यायालय के राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य उच्च पथों के 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकान की अनुमति नहीं दिए जाने को आदेश से बचने के लिए ऐसे पथों को डिनोटिफाई करने के प्रयास की आलोचना करते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें