22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर से दब कर युवक की मौत

राजस्थान की निजी कंपनी में काम करता था दुल्हिनबाजार : रविवार को रानीतालाब थाना क्षेत्र के काब गांव स्थित अमवा इनार के पास सड़क पर बालू लदी ट्रैक्टर को पलटने से दब कर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. विरोध में ग्रामीणों ने चार घंटे तक […]

राजस्थान की निजी कंपनी में काम करता था
दुल्हिनबाजार : रविवार को रानीतालाब थाना क्षेत्र के काब गांव स्थित अमवा इनार के पास सड़क पर बालू लदी ट्रैक्टर को पलटने से दब कर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. विरोध में ग्रामीणों ने चार घंटे तक सड़क जाम रखी. जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के बड़की खड़मा गांव निवासी ललन सिंह का 20 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार बाइक पर अपने मामा रंजीत कुमार को साथ लेकर उनके घर खंडौल गांव पहुंचाने के लिए निकल पड़ा.
अभी वह काब गांव स्थित अमवा इनार गांव के पास पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर को देख सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दी. वहीं, चालक ट्रैक्टर को अनियंत्रित होते देख खुद को बचाने के लिए ट्रैक्टर से कूद कर भाग निकला,जबकि ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़े बाइक सवार युवक के ऊपर पलट गया. इस हादसे में धनंजय की मौत ट्रैक्टर से दब कर घटनास्थल पर हो गयी, रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल का इलाज दुल्हिनबाजार पीएचसी में करायी गयी. वहीं, मौजूद ग्रामीणों ने आठ बजे सुबह में दुल्हिनबाजार से रानीतालाब की ओर जानेवाली सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर कुछ समय बाद पहुंचे परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल था.
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शरण ने चार घंटे बाद दोपहर 12 बजे मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिलवा कर जाम हटवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज भेज दिया गया. वहीं, ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. बताया जाता है कि धनंजय कुमार राजस्थान के निजी कंपनी में काम करता था. वह अपने बड़े भाई की सगाई को लेकर 16 अप्रैल को घर आया था. सगाई से धनंजय शनिवार को औरंगाबाद जिले के देव से लौटा था. वह रविवार को अपने मामा रंजीत कुमार को खंडौल गांव स्थित उनके घर पहुंचाने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें