21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों में गयी दो की जान

पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित सरिया फैक्टरी में लोडेड ट्रैक्टर का डाला पलट जाने के कारण चालक जख्मी हो गया. जख्मी चालक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फतुहा का था निवासीमंगलवार की सुबह फतुहा के जदहोचक गढ़हा निवासी […]

पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित सरिया फैक्टरी में लोडेड ट्रैक्टर का डाला पलट जाने के कारण चालक जख्मी हो गया. जख्मी चालक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फतुहा का था निवासी
मंगलवार की सुबह फतुहा के जदहोचक गढ़हा निवासी किताब राय का 26 वर्षीय पुत्र मधुसुदन राय ट्रैक्टर पर लोहे का चदरा व सरिया लाद कर कंपनी से बाहर निकलना चाह रहा था, इसी दरम्यान वजन अधिक होने व संतुलन खो देने की वजह से ट्रैक्टर का डाला पलट गया.

नतीजतन ट्रैक्टरचालक डाला में में दब कर जख्मी हो गया. इसी बीच कंपनी के श्रमिकों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में छानबीन की जा रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें