पटना: विश्व बैंक बिहार में अपनी गतिविधियां बढ़ाना चाहता है. इसके लिए उसने यहां अपना कार्यालय खोलने की इच्छा जतायी है. उसने कहा है कि वह राज्य सरकार के प्राथमिकतावाले क्षेत्रों की योजनाओं में मदद करने को तैयार है.
विश्व बैंक के प्रबंध निदेशक मुलयानी इंदरावती, विश्व बैंक के प्रबंध निदेशक (वित्त) बी बदरे और भारत में विश्व बैंक के निदेशक ओन्नो राहुल ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बैंक के अधिकारियों ने बिहार में हो रहे विकास कार्यो, विशेषकर बालिका शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यो को काफी सराहा. लगभग एक घंटे की मुलाकात के दौरान अधिकारियों ने कहा कि विश्व बैंक के लिए बिहार एक महत्वपूर्ण राज्य है.
वह यहां अपनी गतिविधियां बढ़ना चाहता है. राज्य सरकार की ओर से चलायी जानेवाली या शुरू होनेवाली महत्वाकांक्षी योजनाओं में विश्व बैंक पर्याप्त सहायता करेगा. अगर यहां कार्यालय खुल जाये, तो विश्व बैंक की ओर से चलायी जा रही योजनाओं व कार्यो में तेजी लायी जा सकेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की चालू व भावी योजनाओं के बारे में बैंक अधिकारियों को बताया.
इस मौके पर विकास आयुक्त फूल सिंह, सीएम के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, वित्त आयुक्त रामेश्वर सिंह, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमिताभ वर्मा, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा, ग्रामीण कार्य के सचिव डॉ बी राजेंदर, ऊर्जा सचिव संदीप पौंड्रिक, सीएम के सचिव संजय कुमार सिंह, विश्व बैंक की स्टेट को-ऑर्डिनेटर शबनम सिन्हा, विश्व बैंक के कम्युनिकेशन ऑफिसर सोना ठाकुर, वित्त मंत्रलय के निदेशक (डीइए) संजय गर्ग उपस्थित थे.