28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सिविल सर्विसेज दिवस कार्यक्रम व्यापक हो’

पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने अधिकािरयों से कहा है कि सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को आगे के वर्षों में और व्यापक तौर पर किया जाना चाहिए, ताकि राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे नवाचारी प्रयोगों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सके. सिविल सेवा दिवस 2017 […]

पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने अधिकािरयों से कहा है कि सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को आगे के वर्षों में और व्यापक तौर पर किया जाना चाहिए, ताकि राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे नवाचारी प्रयोगों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सके. सिविल सेवा दिवस 2017 के अवसर पर शुक्रवार को मुख्य सचिवालय स्थित सचिवालय सभागार में नवचारी विकास एवं लोक प्रशासन: सरकार के सात निश्चय विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य सचिव ने किया. इसकी अध्यक्षता विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा ने किया. अतिथियों का स्वागत बिपार्ड के डीजी शशि शेखर शर्मा ने किया.
सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डाॅ धर्मेंद्र सिंह गंगवार ने सिविल सेवा दिवस के आयोजन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय सिविल सेवा आम नागरिकों के बीच सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को पहुंचाने का सशक्त माध्यम है. अध्यक्षीय संबोधन में विकास आयुक्त ने सेवा भाव से काम करने की आवश्कता पर बल दिया. परिचर्चा के प्रारंभ में कैबिनेट सेक्रेट्री ब्रजेश मेहरोत्रा ने सात निश्चय योजना की पृष्ठभूमि एवं रूपरेखा पर प्रकाश डाला. योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव डाॅ दीपक प्रसाद की ओर से आर्थिक हल, युवाओं को बल विषय पर प्रजेंटेशन दिया गया. कौशल विकास मिशन विषय पर श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने प्रकाश डाला गया.
पंचायती राज विभाग के निदेशक कुलदीप नारायण द्वारा घर तक पक्की गली-नाली पर प्रकाश डाला गया. उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के एमडी संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी द्वारा हर घर बिजली लगातार विषय पर प्रजेंटेशन दिया गया.
शौचालय निर्माण, घर का सम्मान विषय पर जीविका के मुख्य कार्यशपालक पदाधिकारी बालामुरूगण डी़ द्वारा प्रकाश डाला गया . कार्यक्रम में हर घर नल का जल विषय पर भी चर्चा की गयी. आरक्षित रोजगार महिलाओं को अधिकार विषय पर महिला विकास निगम की एमडी डा विजयलक्ष्मी एन द्वारा प्रकाश डाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें