पटना : बिहार में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा स्थापति हो इसके लिए सभी को मिल कर प्रयास करना होगा. तभी अपने पुराने गौरव को हम प्राप्त कर सकते है. ये बातें शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने एक समय ऐसा था जब देश-दुनिया से लोग यहां शिक्षा प्राप्त करने आते थे. लेकिन कुछ कारणों से बिहार में शिक्षा की स्तर खबर हो गयी है उसे गौरव को पुन: प्राप्त करने में सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. चौधरी ने कहा कि आज कंप्यूटर को ज्ञान हर लोगों को होना जरूरी है, क्योंकि आज कंप्यूटर जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है. आने वाले वर्षों में कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक हो जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को भी कंप्यूटर की दुनिया से जोड़ने की आवश्यकता है. इसके लिए बीअाइए को ग्रामीण क्षेत्र में काम करना होगा.