22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिनों में 35 लाख कॉपियों की जांच बड़ी चुनौती

पटना : इंटर मूल्यांकन में तेजी तो आयी है, लेकिन जो टारगेट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दिया है, उसमें मूल्यांकन पूरा करना संभव नहीं दिख रहा है. इंटर के कुल 79 लाख उत्तर पुस्तिका में 44 लाख का मूल्यांकन शुक्रवार तक हो गया है. लेकिन अभी भी 35 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना […]

पटना : इंटर मूल्यांकन में तेजी तो आयी है, लेकिन जो टारगेट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दिया है, उसमें मूल्यांकन पूरा करना संभव नहीं दिख रहा है. इंटर के कुल 79 लाख उत्तर पुस्तिका में 44 लाख का मूल्यांकन शुक्रवार तक हो गया है. लेकिन अभी भी 35 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है. इसके लक्ष्य को पूरा करने के लिए मूल्यांकन केंद्रों के पास सात दिनों का समय शेष बचा है.
एनडीए की प्रतियोगी परीक्षा होने के कारण रविवार को मूल्यांकन कार्य बाधित रहेगा. परीक्षा की तैयारी के लिए शनिवार को भी आधे दिन ही मूल्यांकन कार्य किया जा सकेगा. इसके बाद 24 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच छह दिनों का समय बचेगा. इसी में मूल्यांकन कार्य संपन्न करना है.
एक से दूसरे सेंटर पर किये जा रहे रेफर : जिन मूल्यांकन केंद्रों पर जिस विषय का मूल्यांकन समाप्त हो रहा है, उस विषय के शिक्षकों को दूसरे केंद्रों पर भेजा जा रहा है. समिति के अनुसार गया कॉलेज में 16 हजार मैथिली विषय की उत्तर पुस्तिकाएं रखी हुई हैं. ऐसे में दूसरे केंद्र से 22 शिक्षकों को रेफर किया गया है. उसी तरह बीएन कॉलेजिएट पटना में इंगलिश का मूल्यांकन समाप्त हो गया है. इन शिक्षकों को जेडी वीमेंस कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में रेफर किया गया है.
4100 रिटायर शिक्षक कर रहे मूल्यांकन
रिटायर हो गये, तो क्या लेकिन अभी भी अपनी जिम्मेवारी को समझ रहे हैं. तभी तो मैट्रिक और इंटर मूल्यांकन में रिटायर होने के बाद भी शिक्षक योगदान दे रहे हैं. बिहार बोर्ड ने पहली बार रिटायर शिक्षकों को भी मूल्यांकन में शामिल किया. रिटायर शिक्षको से संपर्क किया गया. प्रदेश भर के 41 सौ रिटायर शिक्षक इंटर-मैट्रिक के मूल्यांकन में शामिल हैं. इंटर में 2600 और मैट्रिक के मूल्यांकन में 1500 रिटायर शिक्षकों ने योगदान दिया है. ज्ञात हो कि जो शिक्षक तीन साल पहले रिटायर हुए हैं, उन शिक्षकों को मूल्यांकन में लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें