Advertisement
पुलिस और ग्रामीणों में झड़प
दुस्साहस. चोरी के आरोप में गिरफ्तार दो किशोरों को थाने से छुड़ाने का प्रयास थानाप्रभारी समेत छह लोग घायल, घायलांे में महिलाएं भी शािमल मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के विजयपुरा ग्राम कचहरी के सरपंच सह बडीहा ग्रामवासी अजय पासवान के घर बीते बुधवार की देर रात दो किशोरों ने घर में घुस कर दो हजार […]
दुस्साहस. चोरी के आरोप में गिरफ्तार दो किशोरों को थाने से छुड़ाने का प्रयास
थानाप्रभारी समेत छह लोग घायल, घायलांे में महिलाएं भी शािमल
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के विजयपुरा ग्राम कचहरी के सरपंच सह बडीहा ग्रामवासी अजय पासवान के घर बीते बुधवार की देर रात दो किशोरों ने घर में घुस कर दो हजार रुपये चुरा लिये. इसी दौरान अजय पासवान की नींद टूट गयी और शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पकड़ कर धनरूआ पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार बदमाशों में राढ़ाचक गांव के नंदलाल बिंद का पुत्र धीरज कुमार व उसका चचेरा भाई सुबोध कुमार शामिल हैं.
इधर, शुक्रवार को राढ़ाचक के करीब 50 की संख्या में ग्रामीण थाने में घुस आये और गिरफ्तार बदमाशों से मिलने के बहाने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया. भीड़ में महिलाएं भी शामिल थीं.
इस पर पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में थानाध्यक्ष व कुछ महिलाओं समेत कई ग्रामीण घायल हो गये. बाद में विरोध में ग्रामीणों ने राढ़ाचक मोड़ के पास राढ़ा-धनरूआ पथ को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. बाद में पुलिस ने उन्हें समझा- बुझा कर शांत कराया व सड़क जाम खत्म कराया. किशोरों के पास से दो हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिये हैं.
अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : जब भीड़ किशोरों को थाना से छुड़ाने का प्रयास कर रही थी, तो पुलिस द्वारा मना किया गया. इस पर भीड़ भड़क गयी और पुलिस पर रोड़ेबाजी करने लगी.
बाद में पुलिस ने उन पर लाठी चटका उन्हें खदेड़ दिया. इस घटना में थानाध्यक्ष रोहन कुमार व राढ़ाचक के लालजी बिंद, राजमणि देवी, बिरजी देवी समेत आधा दर्जन ग्रामीण भी घायल हो गये. ग्रामीणों को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. इधर, लाठी चटकाने के विरोध में ग्रामीणों ने राढ़ाचक मोड़ के पास राढ़ा-धनरूआ पथ को घंटे भर जाम कर प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस के समझाने पर वे शांत हुए.
चोरी के आरोप में राढ़ाचक के गिरफ्तार दोनों किशोर धीरज(16) व सुबोध (15) को पुलिस ने बाद में पटना जुबेनाइल कोर्ट भेज दिया. गिरफ्तार दोनों किशोरों का थाना से छुड़ाने व पुलिस पर रोड़ेबाजी करने के आरोप में पुलिस ने राढ़ाचक के 15 ज्ञात व 50-60 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
सरपंच के घर चोरी की घटना संशय के घेरे में
सरपंच के घर में बीते बुधवार की देर रात घुस कर राढ़ाचक के दो किशोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की बात लोगों के गले नहीं उतर पा रही है. ग्रामीणों का मानना है कि राढ़ाचक व बडीहा के बीच की दूरी करीब 12 किलोमीटर है और दोनों किशोर एक साइकिल से रात के अंधेरे में इतनी लंबी दूरी तय कर भला सरपंच के घर चोरी करने की नीयत से ही कैसे जा सकते हैं. मात्र दो हजार रुपये की चोरी की बात भी लोगों को गले नहीं उतर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement