Advertisement
टॉल टैक्स में पांच से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी
पटना : टॉल टैक्स में पांच से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गयी है. पटना से बख्तियारपुर की ओर जाने के क्रम में अब निजी व कॉमर्शियल वाहनों को बढ़ा हुआ शुल्क चुकाना होगा. विभिन्न वाहनों के लिए अलग-अलग बढ़ोतरी हुई है. छोटे निजी वाहनों के टॉल टैक्स में पांच रुपये की बढ़ोतरी […]
पटना : टॉल टैक्स में पांच से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गयी है. पटना से बख्तियारपुर की ओर जाने के क्रम में अब निजी व कॉमर्शियल वाहनों को बढ़ा हुआ शुल्क चुकाना होगा. विभिन्न वाहनों के लिए अलग-अलग बढ़ोतरी हुई है. छोटे निजी वाहनों के टॉल टैक्स में पांच रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.
वहीं, ओवर साइज व्हीकल का टॉल टैक्स 20 रुपये तक बढ़ाया गया है. पटना-बख्तियारपुर टॉलवेज लिमिटेड के बीके झा ने बताया कि यह बढ़ोतरी हर साल अप्रैल के महीने में की जाती है. नयी व्यवस्था के अनुसार नये शुल्क पर टॉल टैक्स वसूले जा रहे हैं. कार व जीप को 95 रुपये चुकाने होंगे. लाइट कॉमर्शियल व्हीकल को 140, बस व ट्रक से 285, हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी से 425 व ओवर साइज व्हीकल से 560 रुपये लिये जा रहे हैं.
दोनों तरफ का शुल्क बढ़ा
वाहनों के 24 घंटे में वापसी शुल्क में
भी पांच से 35 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है. पहले कार व जीप के आने-जाने का शुल्क 135 रुपये लगता था, अब 140 लगेगा. इसी तरह एलसीवी को आने-जाने के लिए 205 की जगह 210, बस व ट्रक को 405 की जगह 425, कंस्ट्रक्शन मशीनरी को 615 की जगह 640 व ओवर साइज व्हीकल को 810 की जगह 845 रुपये चुकाने होंगे.
एकतरफा यात्रा खर्च
वाहन पहले अब
कार/वैन/जीप 90 95
एलसीवी 135 140
बस/ट्रक 270 285
हेवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी 410 425
ओवर साइज व्हीकल 540 560
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement