Advertisement
फॉर्म जमा करने के लिए रोस्टर में हुआ परिवर्तन
मामला राशन कार्ड के फॉर्म जमा करने का पटना सिटी : अनुमंडल कार्यालय राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा करने को लेकर लगातार हो रहे हंगामे को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने रोस्टर में बदलाव किया है. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने गुरुवार को आवेदन जमा करने के लिए खुले चारों काउंटरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण […]
मामला राशन कार्ड के फॉर्म जमा करने का
पटना सिटी : अनुमंडल कार्यालय राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा करने को लेकर लगातार हो रहे हंगामे को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने रोस्टर में बदलाव किया है. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने गुरुवार को आवेदन जमा करने के लिए खुले चारों काउंटरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में यह पाया गया कि अनावश्यक भीड़ नहीं लगे. इसके लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की ओर से लगातार माइक से उद्घोषणा की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि रोस्टर में परिवर्तन किया गया है.
अब एक पंचायत या वार्ड का ही आवेदन जमा होगा. आवेदकों को कतार में लगाने के लिए बैरिकेडिंग करायी गयी है़ साथ ही उद्घोषणा के माध्यम से ऐसे लोगों की भीड़ नहीं जुटेगी, जिनके वार्ड या पंचायत का आवेदन जमा नहीं होगा. बुधवार को हुए हंगामे मामले में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. कार्यालय अभियंता को सुचारु ढंग से बिजली आपूर्ति बहाल रखने व जेनेरेटर संचालक को समय पर जेनेरेटर चलाने का निर्देश दिया गया है.
एसडीओ ने बताया कि सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजय चंद्र किशोर को हर रोज काउंटर के औचक निरीक्षण का निर्देश दिया गया है, ताकि हंगामे की स्थिति नहीं बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement